कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) ने गुरुवार को नई दिल्ली स्थित अशोक होटल में आयोजित अपनी 45वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान सहकारिता शिरोमणि पुरस्कार और सहकारिता विभूषण पुरस्कार प्रदान किए।
सहकारिता शिरोमणि पुरस्कार गुजरात के प्रतिष्ठित सहकारी नेता अरविंदभाई तगड़िया को दिया गया। तगड़िया ने राजकोट सहित पूरे गुजरात में सहकारी संस्थाओं को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है। वे कई प्रमुख सहकारी समितियों के बोर्ड में भी शामिल हैं। उनकी जमीनी स्तर पर किसानों के सशक्तिकरण और सहकारी मूल्यों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के लिए उन्हें सहकारी क्षेत्र में विशेष सम्मान प्राप्त है।
वहीं सहकारिता विभूषण पुरस्कार महाराष्ट्र की शैलजादेवी डी. निकम को प्रदान किया गया। निकम लंबे समय से कृभको से जुड़ी हुई हैं और सहकारी क्षेत्र में चार दशक से अधिक समय से सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कृभको निदेशक मंडल में भी सेवाएं दी हैं। किसानों के कल्याण और सहकारिता के विकास के प्रति उनकी निष्ठा उनके गहरे जुड़ाव को दर्शाती है।
पुरस्कार स्वीकार करते हुए दोनों सम्मानित हस्तियों ने कृभको का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान उन्हें सहकारी आंदोलन और किसानों की भलाई के लिए और अधिक समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा देगा।


