Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

दरवाजों में खराबी, CONSUMER COURT ने सेंचुरी प्लाईवुड को रकम लौटाने का दिया आदेश

आयोग ने मामले पर सुनवाई करते हुए सेंचुरी प्लाईवुड को आदेश दिया है कि वह दो माह के भीतर दरवाजों की कीमत 2,13,129 रुपये 7 प्रतिशत ब्याज के साथ उपभोक्ता को लौटाए।

Published: 15:46pm, 25 Sep 2025

जिला उपभोक्ता आयोग ने उपभोक्ता की शिकायत पर बड़ा फैसला सुनाते हुए सेंचुरी प्लाईवुड इंडिया लिमिटेड को दरवाजों की कीमत वापसी का आदेश दिया है।

दरअसल, बदायूं रोड, बबराला निवासी दीपक ने 20 सितंबर 2024 को स्थानीय डीलर श्री गंगा प्लाईवुड एंड हार्डवेयर से 2,13,129 रुपये में लकड़ी के दरवाजे खरीदे थे। लेकिन दरवाजे लगने के एक माह बाद ही उनमें खराबी आ गई। दरवाजे फूलने लगे और उन पर पपड़ी छूटने लगी। शिकायत पर कंपनी के अधिकारियों ने 17 अक्टूबर 2024 को निरीक्षण कर दरवाजे बदलने का आश्वासन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इसके बाद उपभोक्ता ने मामला जिला उपभोक्ता आयोग में दर्ज कराया। सुनवाई के दौरान डीलर ने कहा कि वह केवल फुटकर विक्रेता है और गारंटी-वारंटी कंपनी की जिम्मेदारी है। वहीं, कंपनी की ओर से कोई जवाब पेश नहीं किया गया।

आयोग ने मामले पर सुनवाई करते हुए सेंचुरी प्लाईवुड को आदेश दिया है कि वह दो माह के भीतर दरवाजों की कीमत 2,13,129 रुपये 7 प्रतिशत ब्याज के साथ उपभोक्ता को लौटाए। इसके अलावा कंपनी को 50,000 रुपये क्षतिपूर्ति और 5,000 रुपये वाद व्यय के रूप में भी उपभोक्ता को देने होंगे।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x