Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

Asia Cup: अभिषेक के तूफानी अर्द्धशतक से भारत ने सुपर-4 में भी पाक को दी छह विकेट से शिकस्त

दुबई में खेले गए टी20 एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में भारत ने अभिषेक शर्मा के तूफानी अर्द्धशतक और शुभमन गिल के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर फाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ाए।

बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के तूफानी अर्द्धशतक और उनकी अपने सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल के साथ शतकीय भागीदारी की बदौलत भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रविवार को दुबई में टी20 एशिया कप क्रिकेट के अहम सुपर-4 मैच में सात गेंद शेष रहते छह विकेट से करारी शिकस्त देकर एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की और फाइनल में स्थान पाने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। भारत ने ग्रुप ए मैच में इसी मैदान पर अभिषेक की तूफानी पारी की बदौलत पाकिस्तान को सात विकेट से शिकस्त दी थी।

सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान (58 रन, 45 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) के दो जीवनदानों की मदद से जड़ा अर्द्धशतक, सैम अयूब (21 रन, 17 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन की भागीदारी, निचले क्रम में फहीम अशरफ की आठ गेंदों पर अविजित 20 रन की पारी तथा कप्तान सलमान आगा के साथ नौ गेंदों में छठे विकेट के लिए 22 रन की असमाप्त भागीदारी की बदौलत पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया।

पाकिस्तान ने शुरू के दस ओवर में एक विकेट खोकर 91 रन बनाए। 11 वें से 15 वें ओवर में 28 रन जोड़कर तीन विकेट गंवाए और आखिर के तीन ओवर में एक विकेट खोते हुए 42 रन जोड़े। भारत के तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने चार ओवर में बिना कोई विकेट चटकाए 45 रन दिए। इससे पहले केवल दो बार उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इससे ज्यादा रन दिए थे। वहीं, अपने शुरू के तीन ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लेने वाले शिवम दुबे (2/33) ने अपने आखिरी ओवर में 17 रन दिए।

जवाब में मैन ऑफ द’ मैच अभिषेक शर्मा (74 रन, 39 गेंद, पांच छक्के व छह चौके) और शुभमन गिल (47 रन, 28 गेंद, आठ चौके) की 9.4 ओवर में पहली विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी तथा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे बाएं हाथ के तिलक वर्मा की 19 गेंदों पर दो छक्कों और दो चौकों की मदद से अविजित 30 रन की पारी की बदौलत भारत ने 18.5 ओवर में पांच विकेट पर 174 रन बनाकर मैच जीत लिया। पाकिस्तान के लिए मध्यम तेज गेंदबाज हैरिस रउफ (2/26) सबसे सफल रहे। उन्होंने भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को आउट किया।

भारत ने 9.4 से 15 वें ओवर के बीच शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव (0) के रूप में तीन विकेट गंवाकर 35 रन जोड़े। तीसरा विकेट अभिषेक शर्मा के रूप में गिरा।

अभिषेक शर्मा (9 रन) ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शहीन शाह अफरीदी के दूसरे और पारी के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद को पुल करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके बल्ले से उछल गई और मिडविकेट से भागते हुए मोहम्मद नवाज कैच नहीं लपक पाए। तब भारत का स्कोर 20 रन था। उपकप्तान शुभमन गिल ने शहीन शाह अफरीदी के इसी ओवर में पहले मिडविकेट के ऊपर से कट कर और फिर कवर के बीच से चौके जमाए। गिल ने पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सैम अयूब के पहले ओवर में भी दो चौके लगाए थे।

अभिषेक ने पाकिस्तान के लेग स्पिनर अबरार अहमद के पहले ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़कर 12 रन बनाए और भारत ने शुरुआती चार ओवर में बिना क्षति 43 रन जुटा लिए। भारत ने 4.4 ओवर में बिना नुकसान 50 रन बनाए। तब अभिषेक शर्मा 16 गेंद खेलकर दो छक्कों और दो चौकों की मदद से 28 रन और शुभमन गिल 13 गेंद खेलकर चार चौकों की मदद से 22 रन बनाकर क्रीज पर थे।

भारत ने छह ओवर के पावरप्ले में बिना क्षति 69 रन बनाए। उस समय अभिषेक 18 गेंदों पर 33 और शुभमन गिल 18 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 35 रन बनाकर क्रीज पर थे। अभिषेक ने 40 रन के स्कोर पर अबरार अहमद की गेंद को पुल किया लेकिन लॉन्ग ऑन से दौड़ते फख्र जमां की उंगलियों से लगकर गेंद छह रन के लिए बाउंड्री पार चली गई।

अभिषेक ने आठवें ओवर में सैम अयूब की गेंद को कवर के बीच से चौका जड़कर 24 गेंदों पर चार छक्कों और चार चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया। 9.4 ओवर में भारत का स्कोर ड्रिंक ब्रेक तक बिना नुकसान 105 रन था। इसके तुरंत बाद 9.5 ओवर में शुभमन गिल (47) को फहीम अशरफ ने बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया।

सूर्यकुमार यादव (0) पारी के 11 वें ओवर की तीसरी गेंद पर हैरिस रउफ की गेंद को स्कूप करने की कोशिश में डीप थर्डमैन पर कैच दे बैठे। भारत ने दूसरा विकेट 106 के स्कोर पर खोया। अभिषेक शर्मा (74) भी 13 वें ओवर में अबरार आलम की गुगली पर लॉन्ग ऑन पर कैच दे बैठे। भारत का तीसरा विकेट 123 रन पर गिरा।
भारत ने बीच ओवरों में 18 रन के भीतर तीन विकेट गंवाए। जब अभिषेक आउट होकर लौटे तब भारत को जीत के लिए 46 गेंदों में 49 रन की दरकार थी। संजू सैमसन (13 रन, 17 गेंद, एक चौका) को हैरिस रउफ ने 17 वें ओवर में बोल्ड कर चार विकेट पर 148 रन कर दिया। हालांकि, तिलक वर्मा के 30 रनों और अक्षर पटेल के साथ संभली साझेदारी ने भारत को जीत दिलाई।

भारत को खासतौर पर अभिषेक शर्मा का पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान के दो और सैम अयूब का एक कैच टपकाना महंगा पड़ा। अन्यथा पाकिस्तान 150 रन के पार भी नहीं पहुंच पाता।

तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने तीसरे ओवर में फख्र जमां (15 रन, 9 गेंद, तीन चौके) को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच कर पाकिस्तान को पहला झटका दिया। पाकिस्तान ने इस समय 21 रन पर पहला विकेट गंवाया।
बुमराह को फरहान और जमां ने शुरू से ही निशाना बनाया। फरहान (0) पारी की तीसरी गेंद को उड़ाने गए लेकिन बाउंड्री पर अभिषेक शर्मा ने कैच छोड़ दिया।

वरुण चक्रवर्ती के पहले ओवर में सैम अयूब (4) का कैच भी कुलदीप यादव ने टपकाया। तब पाकिस्तान का स्कोर 37 रन था। अगर ये दो कैच न छूटते तो पाकिस्तान पावरप्ले में ही ढह जाता। बुमराह ने पावरप्ले के छह ओवरों में 36 रन दिए।
साहिबजादा फरहान ने 46 गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया। उन्होंने तीन छक्के और पांच चौके जड़े। पाकिस्तान ने 10 ओवर में एक विकेट खोकर 91 रन बनाए।

सैम अयूब (21) को शिवम दुबे की गेंद पर डीप मिडविकेट पर अभिषेक शर्मा ने कैच लपककर आउट किया। उन्होंने फरहान के साथ 72 रन की साझेदारी निभाई।

हुसैन तलत (10) भी कुलदीप यादव की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में वरुण चक्रवर्ती को कैच दे बैठे। पाकिस्तान ने तीसरा विकेट 110 पर खोया।

फरहान (58) भी दुबे की गेंद पर सूर्यकुमार यादव को कैच दे बैठे और पाकिस्तान 115 रन पर चौथा विकेट गंवा बैठा। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान के तीन विकेट जल्दी प्राप्त किए और रनगति पर ब्रेक लगाया।

नवाज (21) को सूर्यकुमार यादव ने रन आउट किया और पाकिस्तान ने पांचवां विकेट 149 पर खोया।

’मुझे शुभमन के साथ साझेदारी का इंतजार था’

मैं शुभमन के साथ इस तरह की साझेदारी का इंतजार कर रहा था। जिस तरह पाकिस्तान गेंदबाज मेरे खिलाफ गेंदबाजी करने उतरे, मेरे पास इसी तरह अपने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर पलटकर जवाब देना ही उनका सही इलाज था। मैं शुभमन को स्कूल के दिनों से ही जानता हूं। मैं लंबे समय से शुभमन के साथ इस तरह की साझेदारी का इंतजार कर रहा था। मेरा मानना है कि टीम के लिए अहम यह है कि मैं जिस अंदाज में खेलता हूं, वैसा ही खेलूं और मैं इस तरह से आक्रामक तरीके से खेलने में सक्षम हूं। मेरी टीम मेरे इस आक्रामक अंदाज में खेलने में यह जानते हुए भी मेरे साथ खड़ी है कि ज्यादा जोखिम उठाना हमेशा सफल नहीं भी होता।’ – अभिषेक शर्मा, मैन ऑफ द मैच

 

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x