Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

सहकारी बैंकों पर बढ़ा दबाव, वर्ष 2024-25 में 17 बैंकों का DICGC से पंजीकरण रद्द

आंध्र प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश तक कई राज्यों के सहकारी बैंकों ने अपनी DICGC सदस्यता खो दी। महाराष्ट्र में ही पाँच बैंकों का पंजीकरण रद्द किया गया। परिणामस्वरूप, 31 मार्च 2025 तक पंजीकृत बैंकों की कुल संख्या घटकर 1,982 रह गई, जो पिछले वर्ष 1,997 थी। गौरतलब है कि 2001 में यह संख्या अपने उच्चतम स्तर 2,728 पर थी।

Published: 15:29pm, 18 Sep 2025

भारत का सहकारी बैंकिंग क्षेत्र लगातार दबाव में है। डिपॉज़िट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 17 बैंकों का पंजीकरण रद्द किया गया, जिनमें से 15 सहकारी बैंक और 2 वाणिज्यिक बैंक शामिल हैं। वहीं इस अवधि में केवल दो नए बैंक पंजीकृत हुए – दमन और दीव स्टेट कोऑपरेटिव बैंक तथा एक विदेशी बैंक।

आंध्र प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश तक कई राज्यों के सहकारी बैंकों ने अपनी DICGC सदस्यता खो दी। महाराष्ट्र में ही पाँच बैंकों का पंजीकरण रद्द किया गया। परिणामस्वरूप, 31 मार्च 2025 तक पंजीकृत बैंकों की कुल संख्या घटकर 1,982 रह गई, जो पिछले वर्ष 1,997 थी। गौरतलब है कि 2001 में यह संख्या अपने उच्चतम स्तर 2,728 पर थी।

हालाँकि संख्या में गिरावट हो रही है, लेकिन सहकारी बैंक अभी भी भारत के वित्तीय समावेशन नेटवर्क का अहम हिस्सा बने हुए हैं। मौजूदा 1,982 पंजीकृत संस्थानों में से 1,843 (93%) सहकारी बैंक हैं, जिनमें 1,458 शहरी सहकारी बैंक (UCBs), 34 राज्य सहकारी बैंक और 352 जिला केंद्रीय सहकारी बैंक शामिल हैं। इसके विपरीत वाणिज्यिक बैंकों की संख्या मात्र 139 है, जिनमें अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, पेमेंट बैंक और लोकल एरिया बैंक शामिल हैं।

महत्वपूर्ण बात यह है कि सहकारी बैंकों में जमा बीमा कवरेज वाणिज्यिक बैंकों से अधिक मज़बूत है, जिससे छोटे जमाकर्ताओं को बेहतर सुरक्षा मिलती है। सहकारी बैंकों का बीमित जमा अनुपात 63.1% है, जो वाणिज्यिक बैंकों के 41.5% से काफ़ी अधिक है। इसी तरह सहकारी बैंकों के 98.3% खाते पूर्णतः सुरक्षित हैं, जबकि वाणिज्यिक बैंकों में यह आँकड़ा 97.6% है।

डीआईसीजीसी बैंकों से जमा बीमा के लिए सालाना 0.12% का फ्लैट प्रीमियम वसूलता है। वित्त वर्ष 2024-25 में इस मद से 26,764 करोड़ रुपये का प्रीमियम प्राप्त हुआ, जो वर्ष-दर-वर्ष 12.1% की वृद्धि दर्शाता है। इसी अवधि में निगम द्वारा 476 करोड़ रुपये के दावे निपटाए गए।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x