प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर 17 सितम्बर को मध्य प्रदेश के धार में कई विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास
अपने 5एफ विजन – फार्म से फाइबर, फाइबर से फैक्ट्री, फैक्ट्री से फैशन और फैशन से विदेश – के अनुरूप प्रधानमंत्री ने भारत के सबसे बड़े एकीकृत टेक्सटाइल पार्क, पीएम मित्र पार्क की नींव रखी। यह 2,150 एकड़ में फैला होगा और कपड़ा उद्योग को नई ऊर्जा देगा। पार्क से किसानों को उचित मूल्य मिलेगा और तीन लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे।
‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत महिलाओं को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और उपचार की सुविधा मिलेगी। रक्तचाप, मधुमेह, एनीमिया, तपेदिक और कैंसर जैसी बीमारियों की जांच शामिल है।
आठवें राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत
गर्भवती महिलाओं और बालिकाओं के पोषण पर विशेष ध्यान देते हुए प्रधानमंत्री ने पोषण माह की शुरुआत की। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत लाखों महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जा चुकी है।
आदि सेवा पर्व का शुभारंभ
आदिवासी समुदायों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कौशल विकास, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित सेवा-उन्मुख गतिविधियों का शुभारंभ किया गया।
सिकल सेल एनीमिया राष्ट्रीय मिशन में मील का पत्थर
मध्य प्रदेश में एक करोड़वां सिकल सेल स्क्रीनिंग कार्ड वितरित किया गया, जिससे आदिवासी क्षेत्रों में इस बीमारी से बचाव को बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की सफलता का जश्न
30 लाख से अधिक कारीगरों को कौशल प्रशिक्षण, डिजिटल मार्केटिंग और आधुनिक उपकरण प्रदान किए गए।
‘सुमन सखी’ चैटबॉट का शुभारंभ
गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी सटीक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए यह चैटबॉट लॉन्च किया गया।
स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान अभियान
देशभर में एक लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं और रक्तदान अभियान शामिल हैं।
‘एक बगिया मां के नाम’ पहल का शुभारंभ
मध्य प्रदेश में 10,000 से अधिक महिलाएं पौधारोपण करेंगी और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देंगी।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


