Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

वरुण चक्रवर्ती बने ICC टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग मे दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज

भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन कर आईसीसी टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल किया। वहीं, बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा ने शीर्ष पर अपनी पकड़ और मजबूत की।

Published: 16:57pm, 17 Sep 2025

भारत के कलाई के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती यूएई में खेले जा रहे टी20 एशिया कप के शुरू के दो मैचों में यूएई के खिलाफ दो ओवर में चार रन देकर एक विकेट और पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट की किफायती गेंदबाजी कर आईसीसी पुरुष टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में दुनिया के नए नंबर 1 गेंदबाज बन गए।

34 बरस के वरुण चक्रवर्ती धुरंधर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के बाद आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बनने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज हैं। वरुण चक्रवर्ती ने मार्च से दुनिया के नंबर एक टी20 गेंदबाज रहे न्यूजीलैंड के जैकब डफी को पीछे छोड़कर आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया।

यूएई में खेले जा रहे टी20 एशिया कप में कई अन्य खिलाड़ियों ने भी बेहतर प्रदर्शन कर अपनी-अपनी रैंकिंग सुधारी। श्रीलंका के सीम गेंदबाज नुवान तुषारा छह पायदान ऊपर चढ़कर आईसीसी टी20 रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए। कई स्पिनरों ने भी अपनी रैंकिंग सुधारी।

पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सूफियान मुकीम (चार पायदान ऊपर चढ़कर 11वें स्थान पर), लेग स्पिनर अबरार अहमद (11 पायदान ऊपर चढ़कर अपनी सर्वश्रेष्ठ टी20 रैंकिंग में 16वें स्थान पर), भारत के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (एक पायदान ऊपर चढ़कर 12वें), बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (16 पायदान ऊपर चढ़कर 23वें), अफगानिस्तान के नूर अहमद (आठ पायदान ऊपर चढ़कर 25वें) तथा भारत के जसप्रीत बुमराह (चार पायदान ऊपर चढ़कर 40वें स्थान पर) पहुंच गए।

आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टी20 एशिया कप में यूएई के खिलाफ 16 गेंदों में 30 और पाकिस्तान के खिलाफ 13 गेंदों में 31 रन बनाकर 55 रेटिंग अंक जोड़ लिए और 884 अंकों के साथ शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर दी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में धमाकेदार प्रदर्शन कर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट एक पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे और जोस बटलर तीसरे स्थान पर पहुंच गए। भारत के शुभमन गिल भी चार पायदान ऊपर चढ़कर 39वें स्थान पर पहुंच गए।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x