उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। मदर डेयरी ने मंगलवार को घोषणा की कि वह जीएसटी में 100% कटौती का लाभ ग्राहकों को देगी। कंपनी के मुताबिक, 22 सितंबर से दूध और अन्य डेयरी उत्पादों के दाम घट जाएंगे।
किन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा फायदा
- UHT दूध (टेट्रा पैक) – पहले 5% जीएसटी लगता था, अब यह पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। इसके चलते MRP कम हो जाएगा।
- पनीर, घी, बटर, चीज, मिल्कशेक और आइसक्रीम – इन पर पहले 12-18% तक जीएसटी लगता था, जो अब घटाकर सिर्फ 5% कर दिया गया है।
- सफल ब्रांड के फूड प्रोडक्ट्स – फ्रोजन स्नैक्स, जैम, अचार, नारियल पानी और टमाटर प्यूरी पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है।
पाउच मिल्क के दाम में कोई बदलाव नहीं
मदर डेयरी ने स्पष्ट किया है कि पॉली पैक दूध (जैसे फुल क्रीम, टोंड मिल्क, गाय का दूध आदि) पर पहले से जीएसटी नहीं लगता था। इसलिए इनके दाम में कोई बदलाव नहीं होगा।
हाल ही में जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद रोजमर्रा की जरूरत के कई सामानों पर टैक्स रेट घटाकर 5% कर दिया गया था। इसी फैसले के बाद मदर डेयरी ने अपने ग्राहकों को राहत देने का यह निर्णय लिया है।