Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

‘हर थाली में बिहारी तरकारी’ के लक्ष्य की दिशा में सहकारिता विभाग का बड़ा कदम

15 सितम्बर को ऊर्जा ऑडिटोरियम, पटना में बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन लिमिटेड (वेजफेड) की ओर से प्राथमिक सब्जी उत्पादक समिति लिमिटेड (PVCS) को सशक्त बनाने हेतु एकदिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Published: 17:11pm, 16 Sep 2025

सहकारिता विभाग द्वारा ‘हर थाली में बिहारी तरकारी’ के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। 15 सितम्बर को ऊर्जा ऑडिटोरियम, पटना में बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन लिमिटेड (वेजफेड) की ओर से प्राथमिक सब्जी उत्पादक समिति लिमिटेड (PVCS) को सशक्त बनाने हेतु एकदिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में राज्यभर के सभी पीवीसीएस अध्यक्षों के साथ-साथ सहकारिता विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारीगण ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने किया।

मंत्री ने इस अवसर पर मटिहानी (बेगूसराय), तेघड़ा (बेगूसराय), एकंगरसराय (नालंदा) और ताजपुर (समस्तीपुर) में प्याज भंडारण हेतु गोदामों के निर्माण तथा बाढ़ (पटना), ताजपुर (समस्तीपुर), हिलसा (नालंदा), विद्यापति (समस्तीपुर) और बिहियां (भोजपुर) में पीवीसीएस के आधारभूत संरचना निर्माण का ऑनलाइन शिलान्यास किया।

डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य में सब्जी उत्पादक किसानों को पीवीसीएस के माध्यम से संगठित कर उन्हें उन्नत तकनीक और बेहतर बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही, उन्हें सीधे बाजार से जोड़ने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे किसानों को उचित मूल्य मिल सके और उनकी आय में वृद्धि हो।

यह कदम राज्य के सब्जी उत्पादक किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और बिहार को सब्जी उत्पादन में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

 

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x