Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

गंगरेल डुबान क्षेत्र की 11 मछुआ सहकारी समितियों को मिला पुनः मत्स्यपालन का अधिकार

उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ने महिलाओं और बेटियों को सम्मान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है, वहीं प्रधानमंत्री जनधन योजना के जरिए आम नागरिकों को बैंकिंग से जोड़कर योजनाओं का लाभ सीधे डीबीटी के माध्यम से पहुँच रहा है।

Published: 17:12pm, 16 Sep 2025

गंगरेल बांध डुबान क्षेत्र की मछुआ सहकारी समितियों को पुनः मछली पालन का अधिकार मिलने पर प्रभावित समितियों के सदस्यों ने हाल ही में मुख्यमंत्री निवास पहुँचकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार जताया और उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर धमतरी, कांकेर और बालोद जिलों की 11 मछुआ सहकारी समितियों के सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री साय ने ग्रामीणों की मांग पर डुबान क्षेत्र में जनसुविधा हेतु शीघ्र एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराने और राष्ट्रीय बैंक की शाखा खोलने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गरीबों और वंचितों के उत्थान के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं ताकि स्थानीय लोग सीधे लाभान्वित हो सकें।

उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ने महिलाओं और बेटियों को सम्मान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है, वहीं प्रधानमंत्री जनधन योजना के जरिए आम नागरिकों को बैंकिंग से जोड़कर योजनाओं का लाभ सीधे डीबीटी के माध्यम से पहुँच रहा है। इससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त हुई है और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है।

साय ने कहा कि महिला स्व-सहायता समूहों को पुनः रेडी-टू-ईट कार्य का जिम्मा सौंपा गया है, जिससे ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर वर्ग के उत्थान और सम्मान के लिए सरकार सतत कार्य करती रहेगी।

इस अवसर पर धमतरी महापौर रामू रोहरा, पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष हर्षिता पांडेय समेत गंगरेल डुबान क्षेत्र की 11 समितियों उरपुरी, तेलगुड़ा, मोगरागहन, कोलियारी पुराना, कोलियारी नया, गंगरेल, फुटहामुड़ा, तुमाबुजुर्ग, अलोरी, भिलाई एवं देवीनवागांव के सदस्यगण और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x