Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

अगस्त में थोक महंगाई दर फिर से पॉजिटिव, खाद्य और जरूरी सामानों के दाम बढ़े

खाद्य पदार्थों और विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के चलते अगस्त 2025 में थोक महंगाई दर (WPI) दो महीने बाद फिर से पॉजिटिव होकर 0.52% पर पहुंच गई है।

Published: 11:39am, 16 Sep 2025

अगस्त महीने में त्य्होक महंगाई दर में एक बार फिर से उछाल आया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2025 में थोक मूल्य सूचकांक (WPI) महंगाई दर दो महीने की गिरावट के बाद 0.52% तक रही। पिछले दो महीनों में WPI नेगेटिव रहा, जिसमें जुलाई में -0.58% और जून में -0.19% दर दर्ज की गई थी। अगस्त 2024 में महंगाई दर 1.25% थी(see the generated image above)।

खाद्य और जरूरी सामानों की कीमतें बढ़ीं

WPI के आंकड़ों के अनुसार अगस्त महीने में खाद्य पदार्थों में 3.06% डिफ्लेशन दर्ज हुआ, जबकि जुलाई में यह 6.29% तक थी। इस दौरान सब्जियों की कीमतों में उल्लेखनीय तेजी देखी गई। जरूरी सामान एवं विनिर्मित वस्तुओं के मामलों में अगस्त में मुद्रास्फीति 2.55% रही, जो पिछले महीने 2.05% थी(see the generated image above)।

ईंधन और बिजली में गिरावट जारी

ईंधन और बिजली की श्रेणी में अगस्त 2025 में महंगाई दर -3.17% रही, जो जुलाई में -2.43% थी। यानी इस क्षेत्र में अभी भी कीमतों में कमी जारी है।

आम आदमी पर असर

थोक महंगाई में बढ़ोतरी से धीरे-धीरे खुदरा महंगाई (CPI) पर भी प्रभाव पड़ सकता है। खाने-पीने की वस्तुओं और रोजमर्रा के उपयोगी सामान महंगे होने से उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ने की संभावना है। हालांकि ईंधन और बिजली की कीमतों में गिरावट से फिलहाल थोड़ी राहत रहेगी

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x