Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

इंदौर सहकारी दुग्ध संघ का किसानों के लिए बड़ा फैसला: दूध खरीद दरों में वृद्धि, 550 नई समितियां गठित होंगी

इंदौर सहकारी दुग्ध संघ ने किसानों के हित में दूध खरीद दरों में 20 रुपये प्रति किलोग्राम फैट की वृद्धि की है, जो 11 सितंबर 2025 से लागू होगी। इसके साथ ही 550 नई दुग्ध समितियों का गठन कर संग्रहण क्षमता और कोल्ड चेन को मजबूत किया जाएगा।

Published: 12:04pm, 15 Sep 2025

इंदौर सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ ने किसानों को राहत देने के उद्देश्य से दूध खरीद दरों में वृद्धि का निर्णय लिया है। संघ की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, 11 सितंबर 2025 से दूध खरीद दर 820 रुपये प्रति किलोग्राम फैट से बढ़ाकर 840 रुपये प्रति किलोग्राम फैट कर दी गई है। यह वृद्धि लगभग 2 प्रतिशत से अधिक है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब पशुपालकों को चारा, ईंधन और अन्य इनपुट लागतों में बढ़ोतरी के कारण अतिरिक्त बोझ सहना पड़ रहा है।

वर्तमान में इंदौर दुग्ध संघ किसानों से प्रतिदिन लगभग 2.8 लाख लीटर दूध एकत्र करता है। अब संघ ने अपने नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 550 नई दुग्ध समितियों के गठन की भी घोषणा की है। इस पहल से वर्तमान में संचालित 1,658 समितियों की संख्या बढ़कर 2,208 हो जाएगी। नई समितियों के माध्यम से लगभग 14,000 नए दुग्ध उत्पादक सीधे तौर पर संघ से जुड़ेंगे।

संघ के अनुसार, इस विस्तार से न केवल दूध संग्रहण क्षमता में वृद्धि होगी बल्कि कोल्ड चेन इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने और गुणवत्ता नियंत्रण में सुधार लाने में भी मदद मिलेगी। इसके साथ ही, किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित होगा और उनकी आय में स्थायी सुधार देखने को मिलेगा।

विशेषज्ञों का मानना है कि इंदौर दुग्ध संघ का यह कदम किसानों में विश्वास और निष्ठा को और प्रगाढ़ करने वाला साबित होगा, जिससे क्षेत्रीय दुग्ध व्यवसाय को दीर्घकालिक स्थिरता मिलेगी।

यह उल्लेखनीय है कि संघ के ब्रांड ‘सांची’ ने इस वर्ष की शुरुआत में ही पैकेज्ड दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की थी। हालांकि, इस बार किसानों से की गई दूध खरीद दर वृद्धि का सीधा भार उपभोक्ताओं पर नहीं डाला गया है। यदि भविष्य में खरीद लागत और बढ़ी तो उपभोक्ता कीमतों में संशोधन की संभावना बनी रहेगी। इस पूरी रणनीति की सफलता इनपुट लागतों के प्रबंधन और सरकारी स्तर पर ढांचागत सहयोग पर निर्भर करेगी।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x