Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, कप्तान सूर्य कुमार यादव ने पहलगाम के पीड़ितों और भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित की जीत

भारत ने एशिया कप टी-20 में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की स्पिन गेंदबाजी और कप्तान सूर्यकुमार यादव की जन्मदिन पर खेली गई 47 रन की नाबाद पारी ने जीत दिलाई। टीम इंडिया ने यह जीत पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों और सशस्त्र बलों को समर्पित की।

मैन ऑफ द मैच लेग स्पिनर कुलदीप यादव (3/18) और बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर (2/18) के बुने स्पिन के जाल और कप्तान सूर्यकुमार यादव की 37 गेंद पर एक छक्के और पांच चौकों की मदद से 47 रन की तेज़ पारी की बदौलत भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को दुबई में टी-20 क्रिकेट एशिया कप में रविवार रात ग्रुप ए के मैच में सात विकेट से करारी शिकस्त दी और लगातार दूसरी जीत दर्ज की। कप्तान सूर्यकुमार यादव का रविवार को जन्मदिन था और उन्होंने भारतीय टीम और क्रिकेट प्रेमियों को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर जीत का शानदार रिटर्न गिफ्ट दिया। भारत की पाकिस्तान पर 14 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में यह 11वीं जीत है और उससे मात्र तीन मैच ही हारा है। भारत की पाकिस्तान से अब सुपर-4 और यदि दोनों टीमें फाइनल में पहुँचती हैं तो तीसरी भिड़ंत हो सकती है।

बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव और बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर ने आठ ओवर में 35 रन देकर बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी करते हुए पाँच विकेट बाँटे। साहिबजादा फरहान (40 रन, 44 गेंद, तीन छक्के और एक चौका) और निचले क्रम में मात्र 16 गेंदों में चार छक्कों की बदौलत अविजित 33 रन की तेज़ पारी के बावजूद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे पाकिस्तान को निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन पर रोक दिया। फरहान ने दो छक्के भारत और दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर लगाए। भारत के लिए तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (2/28) और हार्दिक पांड्या (1/34) ने अपने-अपने पहले ओवर में एक-एक विकेट लिया लेकिन दोनों उम्मीद से ज्यादा महंगे साबित हुए। फरहान ने बुमराह की गेंद पर और अफरीदी ने हार्दिक पांड्या द्वारा फेंके पारी के 20वें आखिरी ओवर में दो-दो छक्के जड़े। पांड्या ने पारी के आखिरी ओवर में 16 रन दिए।

जवाब में कप्तान सूर्यकुमार यादव की अविजित 47 रन की तेज़ पारी और बाएं हाथ के तिलक वर्मा (31 रन, 31 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के साथ तीसरे विकेट की 56 रन की बदौलत भारत ने 15.5 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाकर बेहद आसानी से मैच जीत लिया। कप्तान सूर्य के साथ शिवम दुबे सात गेंद में एक छक्के की मदद से 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

कामचलाऊ ऑफ स्पिनर सैम अयूब (3/35) महंगे होने के बावजूद पाकिस्तान के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे और भारत की पारी में गिरने वाले तीनों विकेट उन्हीं के हिस्से आए। बाएं हाथ के अभिषेक शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने भारत की पारी का जवाब में तेज़ आगाज़ किया। शुभमन (10 रन, 7 गेंद, दो चौके) ने पाकिस्तान के कामचलाऊ ऑफ स्पिनर सैम अयूब के पहले ओवर की तीसरी और चौथी गेंदों को कवर के बीच ड्राइव कर दो चौके जड़े लेकिन अंतिम फ्लाइटेड गेंद को ड्राइव करने में हवा में मात खा गए और विकेटकीपर मोहम्मद हैरिस ने गिल्लियाँ उड़ाकर उन्हें स्टंप कर दिया और भारत ने पहला विकेट 22 रन पर खो दिया।

अभिषेक शर्मा (31 रन, 13 गेंद, दो छक्के, चार चौके) भी पाकिस्तान के कामचलाऊ ऑफ स्पिनर के दूसरे ओवर में उनकी गेंद पर दो चौके जड़ने के बाद गेंद को उड़ाने की कोशिश में फहीम अशरफ को कैच थमा बैठे। भारत ने अपना दूसरा विकेट चौथे ओवर की चौथी गेंद पर 41 रन पर खो दिया। सैम अयूब ने अपने शुरू के दो ओवर में 19 रन देकर भारत की सलामी जोड़ी को पवेलियन लौटा दिया। सैम अयूब के तीसरे और पारी के 13वें ओवर की दूसरी गेंद पिच होने के बाद तेजी से घूमी और तिलक वर्मा (31 रन, 31 गेंद, एक छक्का, दो चौके) इसे कट करने की कोशिश में बोल्ड हो गए और भारत ने तीसरा विकेट 97 पर खो दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बाएं हाथ के कलाई के लेग स्पिनर सूफियान मुकीम की पारी के 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाकर भारत का स्कोर तीन विकेट पर 131 रन तक पहुँचाया और टीम को 25 गेंद बाकी रहते सात विकेट से जीत दिलाई।

भारत के बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (3/18) और बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर (2/18) ने खासतौर पर बीच के ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की और पाँच विकेट बाँटकर पाकिस्तान के मध्यक्रम की कमर ही तोड़ दी। भारत के तेज़ गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने और पारी के पहले ही ओवर वाइड से आगाज़ किया लेकिन उनकी पहली ही गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सैम अयूब (0 रन, 1 गेंद) ने पॉइंट पर जसप्रीत बुमराह को कैच थमा दिया और पाकिस्तान ने पहला विकेट मात्र एक रन पर खो दिया। अनुभवी तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पहले ही ओवर की दूसरी गेंद को मोहम्मद हैरिस (3 रन, 5 गेंद) ने उड़ाने की कोशिश की लेकिन डीप बैकवर्ड स्क्वॉयर पर हार्दिक पांड्या ने लपक लिया और पाकिस्तान ने अपने दो विकेट मात्र छह रन पर खो दिए। फखर ज़मान को तेज़ गेंदबाज बुमराह की गेंद पर अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दिया लेकिन उन्होंने रिव्यू लिया और आउट होने से बाल-बाल बचे। भारत के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने अपने पहले और पारी के आठवें ओवर की चौथी गेंद पर फखर ज़मान (17 रन, 15 गेंद, तीन चौके) को बड़े शॉट के लिए ललचाकर लॉन्ग ऑन पर तिलक वर्मा के हाथों कैच करा कर उनकी और सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान की खतरनाक होती भागीदारी को तोड़ दिया और पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 45 कर दिया। अक्षर ने अपने अगले और पारी के दसवें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान सलमान आगा (3 रन, 12 गेंद) को स्वीप करने पर मजबूर किया और अभिषेक शर्मा के हाथों डीप स्क्वॉयर लेग पर कैच करा पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 49 कर दिया।

बाएं हाथ के कलाई के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के दूसरे ओवर और पारी के 13वें ओवर की चौथी गुगली पर हसन नवाज (5 रन, 7 गेंद) स्लॉग करने से चूक गए और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित कर दिया और पाकिस्तान ने पाँचवाँ विकेट 64 रन पर खो दिया। अगली ही गेंद, जो एक और गुगली थी, पर मोहम्मद नवाज (0 रन, 1 गेंद) खेलने से चूके और अंपायर ने उन्हें भी एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया। इस पर उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने भी मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रखा। कुलदीप यादव ने अपने चौथे और आखिरी ओवर की गेंद पर साहिबजादा फरहान (40 रन, 44 गेंद, तीन छक्के और एक चौका) को बड़े स्ट्रोक के लिए ललचाकर लॉन्ग ऑन पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच करा कर पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 83 रन कर दिया। शाहीद शाह अफरीदी ने कुलदीप यादव के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का उड़ाया।

फहीम अशरफ (11 रन, एक चौका, 14 गेंद) ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की लेकिन चूक गए और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया। इस पर रिव्यू लेने के बावजूद तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला कायम रखा और पाकिस्तान ने आठ विकेट 98 रन पर पारी के 18वें ओवर में खो दिए। सूफियान मुकीम (11 रन, दो चौके, छह गेंद) ने जसप्रीत बुमराह के चौथे और आखिरी ओवर को पैडल स्वीप करने की कोशिश की लेकिन चूक गए और बोल्ड हो गए और पाकिस्तान ने 19वें ओवर में नौवां विकेट 111 रन पर खो दिया।

हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े- कप्तान सूर्य कुमार यादव 

“मैं अपने जन्मदिन पर पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जिताना खास अहसास है। अपने जन्मदिन पर पाकिस्तान पर यह जीत मेरे और भारत दोनों को बढ़िया रिटर्न गिफ्ट है। जहां तक छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाने की बात है तो मैं इसी अंदाज में टीम को जिताना चाहता था। पाकिस्तान के खिलाफ हमारे लिए यह मैच किसी भी अन्य मैच की तरह था। हम मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ इसी तरह उतरे जैसे कि किसी अन्य प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ उतरते हैं। हमारी भारतीय टीम ने कई स्पिनरों के साथ जीत हासिल की और इसका आगाज़ पहले से ही हुआ। मैं स्पिनरों का बहुत बड़ा मुरीद हूँ और अपनी टीम में स्पिनरों को चुनना पसंद करता हूँ। हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और हम उनके साथ अपनी एकजुटता जताते हैं और हम पाकिस्तान पर यह जीत अपने सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं।”

योजना को अमली जामा पहनाने की थी हमारी रणनीति: कुलदीप यादव, मैन ऑफ द मैच

“रणनीति साफ़ थी, गेंद मेरे हाथ में थी तो बस योजना को अमली जामा पहनाना था। पाकिस्तान बल्लेबाजों की हरकत को भाँपकर उसी के मुताबिक गेंद करने की कोशिश की। मेरा मानना है कि पहली गेंद हमेशा विकेट लेने वाली गेंद होनी चाहिए और आपको इसी सोच के साथ गेंदबाजी करनी चाहिए क्योंकि आपके सामने जो भी बल्लेबाज कर रहा होता है, वह नया होता है और आपके पास उसे छकाकर आउट करने का मौका होता है। मैं अभी भी अपनी गेंदबाजी पर मेहनत कर रहा हूँ। मैं बहुत ज़्यादा प्रयोग कर ही इसे सीखता हूँ।”

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x