Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

भारत और श्रीलंका में 5 स्थानों पर होंगे ICC महिला ODI क्रिकेट विश्व कप 2025 के मैच

भारत और श्रीलंका मिलकर 30 सितंबर से 2 नवंबर तक 13वें आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 की मेजबानी करेंगे। पांच शहरों में होने वाले 31 मैचों में उद्घाटन मुकाबला गुवाहाटी में और फाइनल 2 नवंबर को कोलंबो में होगा।

Published: 16:55pm, 12 Sep 2025

भारत 30 सितंबर से 2 नवंबर तक श्रीलंका के साथ मिलकर 13वें आईसीसी महिला वनडे क्रिकेट विश्व कप 2025 की मेजबानी करेगा। भारत चौथी बार इसकी मेजबानी करेगा। आईसीसी महिला वनडे क्रिकेट विश्व कप का उद्घाटन मेजबान भारत और सह-मेजबान श्रीलंका के बीच बरसापाड़ा स्टेडियम, गुवाहाटी में 30 सितंबर को खेला जाएगा। फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान यदि फाइनल में पहुंचते हैं तो फाइनल कोलंबो में खेला जाएगा। पांच हफ्तों तक चलने वाले आईसीसी महिला वनडे क्रिकेट के मैच पांच स्थानों पर आयोजित होंगे—भारत में डीवाई पाटील स्टेडियम (नवी मुंबई), असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (गुवाहाटी), एसीए-वीडीसीए स्टेडियम (विशाखापट्टनम), होल्कर स्टेडियम (इंदौर) तथा श्रीलंका में कोलंबो का आर. प्रेमदासा स्टेडियम। कुल 31 मैच भारत और श्रीलंका में पांच स्थानों पर खेले जाएंगे।

एक सेमीफाइनल सहित 5 मैच डीवाई पाटील स्टेडियम, नवी मुंबई में

डीवाई पाटील स्टेडियम, नवी मुंबई: देश के पश्चिम में स्थित डीवाई पाटील स्टेडियम, नवी मुंबई में 2008 से मैच हो रहे हैं। इसमें 45,300 दर्शक बैठ सकते हैं और यह भारत का नौवां सबसे बड़ा स्टेडियम है। यह कई बड़े टूर्नामेंटों की मेजबानी कर चुका है। नवी मुंबई स्थित इस मैदान पर आईपीएल 2008 का फाइनल आयोजित किया गया था। 2022 में पहली बार यहां महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच हुआ जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 खेला। इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच महिला टेस्ट मैच भी यहां खेला गया। डीवाई पाटील स्टेडियम, नवी मुंबई 2025 आईसीसी महिला क्रिकेट वनडे विश्व कप के एक सेमीफाइनल सहित पांच मैचों की मेजबानी करेगा।

उद्घाटन मैच व संभावित एक सेमीफाइनल सहित 5 मैच गुवाहाटी में

असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, गुवाहाटी: आईसीसी महिला वनडे क्रिकेट विश्व कप 2025 का सबसे बड़ा मैदान 46 हजार दर्शक क्षमता वाला असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम है। यहां 2012 में पहली बार पुरुष और महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के साथ आईपीएल मैच भी आयोजित हुए। यह 2017 में भारत का 49वां अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान बना जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच की मेजबानी की। दो साल बाद यहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 खेला। इस मैदान पर विराट कोहली सहित कई खिलाड़ियों ने शतक बनाए हैं। यह स्टेडियम भारत और श्रीलंका के बीच उद्घाटन मैच और संभावित एक सेमीफाइनल सहित पांच मैचों की मेजबानी करेगा।

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच सहित 5 मैच विशाखापट्टनम में

एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम: भारत के पूर्वी तट पर स्थित इस स्टेडियम की क्षमता 27,500 दर्शकों की है। यह आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा घरेलू मैदान है। 2003 में शुरू हुआ यह मैदान स्पिनरों की मददगार पिच के लिए प्रसिद्ध है। 2005 में इस मैदान पर भारत के महेंद्र सिंह धोनी ने अपना पहला वनडे शतक जमाया था। 2010 में भारतीय महिला टीम ने यहां पहली बार वनडे खेला, जबकि 2012 में पहला टी20 मैच हुआ। एसीए-वीडीसीए स्टेडियम भारत और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच सहित पांच मैच आयोजित करेगा।

भारत-इंग्लैंड मैच सहित 5 मैच होल्कर स्टेडियम, इंदौर में

30 हजार दर्शक क्षमता वाला होल्कर स्टेडियम, इंदौर आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और कोच्चि टस्कर्स केरल के मैच आयोजित कर चुका है। 2010 में इसका नाम मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने होल्कर राजवंश के सम्मान में होल्कर स्टेडियम रखा। यहां पहला वनडे 2006 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया। अब तक यहां तीन टेस्ट, आठ वनडे और चार टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच हो चुके हैं। होल्कर स्टेडियम आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारत और इंग्लैंड के मैच सहित पांच मैच आयोजित करेगा।

कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में संभावित फाइनल सहित 13 मैच

आईसीसी महिला वनडे क्रिकेट विश्व कप में भारत से बाहर सह-मेजबान श्रीलंका की धरती पर मैच केवल कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होंगे। इसकी क्षमता 35 हजार दर्शकों की है। 1986 में यहां पहला मैच खेला गया। यह स्टेडियम 1996 और 2011 के आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप, 2002 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और 2012 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप फाइनल की मेजबानी कर चुका है। कोलंबो ने 1999 में पहली बार महिला अंतर्राष्ट्रीय मैच श्रीलंका और नीदरलैंड्स के बीच आयोजित किया था। इस बार महिला वनडे विश्व कप 2025 में यहां संभावित फाइनल सहित 13 मैच खेले जाएंगे।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x