Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

गरियाबंद में बड़ी मुठभेड़: एक करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर समेत 10 नक्सली ढेर

एनकाउंटर पर गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर लिखा, 'नक्सलियों के विरुद्ध हमारे सुरक्षा बलों ने आज एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। छत्तीसगढ़ में CRPF की कोबरा कमांडो, छत्तीसगढ़ पुलिस और DRG ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर 1 करोड़ रुपये के इनामी सीसीएम मोडेम बालकृष्णा उर्फ मनोज सहित 10 नक्सलियों को मार गिराया है। समय रहते बचे-खुचे नक्सली भी आत्मसमर्पण कर दें। आगामी 31 मार्च से पहले लाल आतंक का समूल नाश निश्चित है।‘

Published: 11:56am, 12 Sep 2025

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार 11 सितंबर को जोरदार मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में 10 नक्सली मारे गए हैं। मारे गए नक्सलियों में संगठन का बड़ा चेहरा और एक करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण उर्फ भास्कर भी शामिल है। गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने इसकी पुष्टि की।

आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगल में सुबह से ही नक्सल विरोधी अभियान चल रहा था। इसी दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें एसटीएफ, कोबरा बटालियन और राज्य पुलिस के जवान शामिल रहे। मुठभेड़ अब भी रुक-रुक कर जारी है और सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिलने की संभावना जताई जा रही है।

31 मार्च से पहले लाल आंतक का समूल नाश निश्चित- अमित शाह

एनकाउंटर पर गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर लिखा, ‘नक्सलियों के विरुद्ध हमारे सुरक्षा बलों ने आज एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। छत्तीसगढ़ में CRPF की कोबरा कमांडो, छत्तीसगढ़ पुलिस और DRG ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर 1 करोड़ रुपये के इनामी सीसीएम मोडेम बालकृष्णा उर्फ मनोज सहित 10 नक्सलियों को मार गिराया है। समय रहते बचे-खुचे नक्सली भी आत्मसमर्पण कर दें। आगामी 31 मार्च से पहले लाल आतंक का समूल नाश निश्चित है।‘

नारायणपुर में 16 नक्सलियों का सरेंडर

इधर नारायणपुर जिले में गुरुवार को 16 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया। नारायणपुर के एसपी रॉबिन्सन गुरिया ने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सली निचले स्तर के कैडर से जुड़े थे।

दंतेवाड़ा में आईईडी विस्फोट, दो जवान घायल

वहीं दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने प्रेशर आईईडी विस्फोट किया। यह घटना इंद्रावती नदी पर बने सातधार पुल के पास हुई। विस्फोट में सीआरपीएफ की 195वीं बटालियन के दो जवान घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब सुरक्षाबल मालेवाही थाना क्षेत्र से एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन पर निकले थे।

 

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x