Trending News

 काशी में PM मोदी का भव्य रोड शो, मॉरीशस के PM नवीन रामगुलाम का किया स्वागत, 12 सितंबर को अयोध्‍या जाएंगे पीएम रामगुलाम         देश को दहलाने की कोशिश नाकाम, 3 राज्यों से गिरफ्तार किए 5 आतंकी, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने चलाया ऑपरेशन, भारी मात्रा में विस्फोटक और IED बनाने वाला सामान बरामद         देशभर में एक साथ होगा वोटर्स लिस्ट वेरिफिकेशन, बिहार में चुनाव के कारण पहले हुआ SIR, अन्य राज्यों में तारीख की घोषणा अलग से होगी         नेपाल: सुशीला कार्की बनेंगी अंतरिम सरकार की मुखिया, सेना प्रमुख ने की मुलाक़ात, बालेन शाह ने दिया समर्थन, सुशीला कार्की बोलीं- भारत और नेपाल के लोगों के बीच सरकारों से बढ़कर हैं संबंध, PM मोदी से प्रभावित हूं         CP राधाकृष्णन बने भारत के नए उपराष्ट्रपति, INDIA गठबंधन के बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया, CPR को 452 जबकि सुदर्शन रेड्डी को मिले 300 वोट         भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत जारी, राष्ट्रपति ट्रंप बोले- मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं PM मोदी, उनसे बात करने का इंतजार, PM मोदी ने दिया जवाब- अच्छे दोस्त हैं भारत और अमेरिका       

CEA ने लागू किए संशोधित BR Act प्रावधान, वराछा को-ऑपरेटिव बैंक के चुनावों पर नजर

बैंक के 10 निदेशक पहले ही 8 साल से अधिक कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। 15 निदेशक पदों के लिए चुनाव 1 मार्च 2026 को होंगे। लगभग 65,567 सदस्य मतदान के पात्र हैं।

Published: 12:54pm, 09 Sep 2025

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के हालिया बयान के बाद Cooperative Election Authority (CEA) ने बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 में हुए संशोधनों को लागू करना शुरू कर दिया है। इसका पहला मामला सूरत की अग्रणी वराछा को-ऑपरेटिव बैंक में देखने को मिला है।

क्या बदला है?

धारा 10A (उपधारा 2a(i)) के तहत अब निदेशकों (अध्यक्ष और पूर्णकालिक निदेशक को छोड़कर) का अधिकतम लगातार कार्यकाल 8 साल से बढ़ाकर 10 साल कर दिया गया है। यह प्रावधान 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा और वराछा बैंक के आगामी चुनावों पर लागू होगा।

CEA के निर्देश

रिटर्निंग ऑफिसर को उम्मीदवारों के कार्यकाल, अयोग्यता और RBI दंड की कड़ी जांच करने को कहा गया है। बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर से सभी संबंधित दस्तावेज सौंपने को कहा गया है ताकि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रहे। बैंक का अधिकार क्षेत्र दादरा और नागर हवेली तक फैला है। नए सदस्य वोट दे सकेंगे लेकिन निदेशक पद के लिए कम से कम एक साल की सदस्यता अनिवार्य होगी।

वराछा बैंक का मामला

बैंक के 10 निदेशक पहले ही 8 साल से अधिक कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। 15 निदेशक पदों के लिए चुनाव 1 मार्च 2026 को होंगे। लगभग 65,567 सदस्य मतदान के पात्र हैं। सबसे बड़ा सवाल है: क्या लंबे समय से पद पर बैठे निदेशक नया प्रावधान पार कर पाएंगे या नई नेतृत्व टीम सामने आएगी?

व्यापक असर

हालांकि वराछा का चुनाव CEA के अधीन है क्योंकि यह बहु-राज्य सहकारी बैंक है, लेकिन सवाल उठ रहा है कि क्या राज्य सहकारी चुनाव प्राधिकरण भी अपने-अपने कानूनों के तहत चलने वाले बैंकों में यह संशोधित प्रावधान लागू करेंगे?

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x