देश को नया उपराष्ट्रपति मिलने जा रहा है। आज यानि कि 9 सितंबर 2025 को यह चुनाव शुरू हो चुका है। यह चुनाव मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को अचानक इस्तीफे के कारण केवल 50 दिनों के बाद ही कराया जा रहा है।
उम्मीदवार कौन हैं?
एनडीए की ओर से महाराष्ट्र के राज्यपाल और भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी राधाकृष्णन मैदान में हैं। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है।
मतदान प्रक्रिया
राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी इस चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर हैं। मतदान संसद भवन के कक्ष F-101, वसुंधा में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। शाम 6 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी और नतीजे तुरंत घोषित कर दिए जाएंगे।
कितना होगा कुल मतदान?
- लोकसभा: 542 सदस्य (1 सीट खाली), एनडीए के पास 293 सांसद।
- राज्यसभा: 245 सदस्य (5 सीट खाली), एनडीए के पास 129 सांसद।
- इस तरह एनडीए को कुल 422 सांसदों का समर्थन हासिल है, जबकि बहुमत के लिए 391 वोट जरूरी हैं।
पिछले चुनावों का नतीजा
2002 में भैरों सिंह शेखावत (एनडीए) ने सुशील शिंदे (कांग्रेस) को 149 वोट से हराया। 2007 में हामिद अंसारी (यूपीए) ने नजमा हेपतुल्ला (एनडीए) को 233 वोट से हराया। 2012 में अंसारी दोबारा निर्वाचित हुए। एनडीए के जसवंत सिंह को 252 वोट से हराया। 2017 में एनडीए के वेंकैया नायडू ने विपक्ष के गोपालकृष्ण गांधी को 272 वोट से मात दी। 2022 में जगदीप धनखड़ ने एनडीए प्रत्याशी के तौर पर मार्गरेट अल्वा को 346 वोट से हराया।