Trending News

 काशी में PM मोदी का भव्य रोड शो, मॉरीशस के PM नवीन रामगुलाम का किया स्वागत, 12 सितंबर को अयोध्‍या जाएंगे पीएम रामगुलाम         देश को दहलाने की कोशिश नाकाम, 3 राज्यों से गिरफ्तार किए 5 आतंकी, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने चलाया ऑपरेशन, भारी मात्रा में विस्फोटक और IED बनाने वाला सामान बरामद         देशभर में एक साथ होगा वोटर्स लिस्ट वेरिफिकेशन, बिहार में चुनाव के कारण पहले हुआ SIR, अन्य राज्यों में तारीख की घोषणा अलग से होगी         नेपाल: सुशीला कार्की बनेंगी अंतरिम सरकार की मुखिया, सेना प्रमुख ने की मुलाक़ात, बालेन शाह ने दिया समर्थन, सुशीला कार्की बोलीं- भारत और नेपाल के लोगों के बीच सरकारों से बढ़कर हैं संबंध, PM मोदी से प्रभावित हूं         CP राधाकृष्णन बने भारत के नए उपराष्ट्रपति, INDIA गठबंधन के बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया, CPR को 452 जबकि सुदर्शन रेड्डी को मिले 300 वोट         भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत जारी, राष्ट्रपति ट्रंप बोले- मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं PM मोदी, उनसे बात करने का इंतजार, PM मोदी ने दिया जवाब- अच्छे दोस्त हैं भारत और अमेरिका       

आज भारत को मिलेंगे 15वें उपराष्ट्रपति, मतदान जारी

एनडीए की ओर से महाराष्ट्र के राज्यपाल और भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी राधाकृष्णन मैदान में हैं। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है।

Published: 10:36am, 09 Sep 2025

देश को नया उपराष्ट्रपति मिलने जा रहा है। आज यानि कि 9 सितंबर 2025 को यह चुनाव शुरू हो चुका है। यह चुनाव मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को अचानक इस्तीफे  के कारण केवल 50 दिनों के बाद ही कराया जा रहा है।

उम्मीदवार कौन हैं?

एनडीए की ओर से महाराष्ट्र के राज्यपाल और भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी राधाकृष्णन मैदान में हैं। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है।

मतदान प्रक्रिया

राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी इस चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर हैं। मतदान संसद भवन के कक्ष F-101, वसुंधा में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। शाम 6 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी और नतीजे तुरंत घोषित कर दिए जाएंगे।

कितना होगा कुल मतदान?

  • लोकसभा: 542 सदस्य (1 सीट खाली), एनडीए के पास 293 सांसद।
  • राज्यसभा: 245 सदस्य (5 सीट खाली), एनडीए के पास 129 सांसद।
  •  इस तरह एनडीए को कुल 422 सांसदों का समर्थन हासिल है, जबकि बहुमत के लिए 391 वोट जरूरी हैं।

पिछले चुनावों का नतीजा

2002 में भैरों सिंह शेखावत (एनडीए) ने सुशील शिंदे (कांग्रेस) को 149 वोट से हराया। 2007 में हामिद अंसारी (यूपीए) ने नजमा हेपतुल्ला (एनडीए) को 233 वोट से हराया। 2012 में अंसारी दोबारा निर्वाचित हुए। एनडीए के जसवंत सिंह को 252 वोट से हराया। 2017 में  एनडीए के वेंकैया नायडू ने विपक्ष के गोपालकृष्ण गांधी को 272 वोट से मात दी। 2022 में जगदीप धनखड़ ने एनडीए प्रत्याशी के तौर पर मार्गरेट अल्वा को 346 वोट से हराया।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x