Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

हमारी कोशिश फाइनल जीतकर दक्षिण कोरिया से खिताब छीन अपने नाम करने की: फुल्टन

भारतीय हॉकी टीम के कोच क्रेग फुल्टन ने चीन पर 7-0 की बड़ी जीत के बाद कहा कि टीम ने अनुशासित खेल दिखाकर फाइनल के लिए मजबूत तैयारी कर ली है और अब दक्षिण कोरिया को हराकर खिताब छीनने का लक्ष्य है।

Published: 13:37pm, 07 Sep 2025

भारतीय हॉकी टीम के चीफ कोच क्रेग फुल्टन ने अपनी टीम की चीन पर अहम आखिरी सुपर 4 मैच में बड़ी जीत पर कहा कि मैं अपनी टीम के इकाई के रूप में बढ़िया प्रदर्शन कर 12वें पुरुष हॉकी एशिया कप के फाइनल में स्थान बनाने पर बहुत खुश हूं। फुल्टन ने कहा, ‘हमने चीन के खिलाफ शनिवार को सुपर 4 मैच में बढ़िया आगाज किया। हमारी टीम के शुरू के दोनों क्वॉर्टर में बढ़िया आगाज से ही मैच की दिशा तय हो गई। हम दक्षिण कोरिया के खिलाफ दो-दो से ड्रॉ रहे अपने पहले सुपर 4 मैच में भी बढ़िया खेले थे। हॉकी आपसे बराबर उत्कृष्ट खेल की आस करती है। जो बीत गया, वह अतीत है। दक्षिण कोरिया मौजूदा चैंपियन है और खिताब पर उसका कब्जा है। हमारी कोशिश फाइनल जीतकर दक्षिण कोरिया से खिताब छीन अपने नाम करने की होगी। हमें अब फाइनल में भी दक्षिण कोरिया के खिलाफ जीत के लिए उत्कृष्ट खेल दिखाना होगा। हम दक्षिण कोरिया के खिलाफ फाइनल में शानदार प्रदर्शन को बेताब हैं। एशिया कप फाइनल से पहले हमारे खिलाड़ी अच्छी स्थिति में हैं।’

फुल्टन ने कहा, ‘हमारे खिलाड़ी फाइनल में पहुंची दक्षिण कोरिया को हल्के में नहीं ले रहे। हमें दक्षिण कोरिया के खिलाफ इस फाइनल को एक मैच की तरह लेना होगा। हमारी सोच और प्रक्रिया वही रहेगी जो है। हम फाइनल में दक्षिण कोरिया के खिलाफ वहां और बेहतर करने की कोशिश करेंगे जहां हमें जरूरत है। सबसे अच्छी बात यह रही कि हमने चीन को आखिरी सुपर 4 मैच में न तो पेनल्टी कॉर्नर दिया और न ही उसे गोल करने दिए। हमने अपनी डी के बाहर ही चीनी खिलाड़ियों को रोका। हमने बेहद अनुशासित खेल दिखा चीन को गोल करने का मौका ही नहीं बनाने दिया। मैंने पहले भी कहा था कि हम अच्छा खेल रहे हैं बस मौकों को गोल में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं। हमने मौकों को गोल में बदलने की ओर पहला कदम मलेशिया के खिलाफ अपने दूसरे सुपर 4 मैच में उठाया और चीन के खिलाफ मौकों को पूरी तरह भुना इस दिशा में एक और कदम बढ़ाया।’

उन्होंने कहा, ‘हमारे कप्तान हरमनप्रीत बेहतरीन ड्रैग फ्लिकर होने के साथ लंबे स्कूप यानी एरियल बॉल से गेंद को प्रतिद्वंद्वी टीम की डी के भीतर पहुंचाकर साथी खिलाड़ी के लिए गोल करने के अच्छे मौके मुहैया कराते हैं। हरमनप्रीत सिंह की अगुआई में हमारे पास मजबूत रक्षापंक्ति है।’

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x