इंस्टीट्यूट ऑफ कोऑपरेटिव मैनेजमेंट (ICM) मदुरै ने दिन्दिगुल जिला सहकारी संघ के सहयोग से बुधवार को राजक्कपट्टी प्राथमिक कृषि सहकारी ऋण समिति (PACCS), दिन्दिगुल में सहकारिता जागरूकता और सदस्य शिक्षा कार्यक्रम आयोजित किया।
यह कार्यक्रम ICM मदुरै के निदेशक के. सथिया कुमार सैम माइकल के मार्गदर्शन में हुआ। इसका उद्देश्य सहकारिता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सहकारी क्षेत्र में विकास की संभावनाओं पर विचार करना था।
कार्यक्रम में आईसीएम मदुरै की व्याख्याता श्रीमती जी. जयंती ने सहकारी आंदोलन के मूल्यों और सिद्धांतों पर व्याख्यान दिया। उन्होंने राष्ट्रीय सहकारी नीति 2025 की प्रासंगिकता समझाई और केंद्र सरकार के सहकारिता मंत्रालय की उन योजनाओं और पहलों की जानकारी दी, जो किसानों और ग्रामीण सहकारी समितियों को मजबूती देने के लिए चलाई जा रही हैं।
इस मौके पर दिन्दिगुल जिला सहकारी संघ, राजक्कपट्टी प्राथमिक कृषि सहकारी ऋण समिति (PACCS) के प्रतिनिधियों के साथ-साथ दिन्दिगुल संघ के प्रबंध निदेशक श्री इसाक, सर्कल सुपरवाइजर मैथ्यू और सचिव वेल्लैसामी भी मौजूद रहे।
यह कार्यक्रम किसानों और सहकारी सदस्यों के लिए सीखने और सहकारिता के महत्व को समझने का एक अच्छा अवसर साबित हुआ।