ड्रैग फ्लिकर बेनहाई चेन के पहले और तीसरे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर दागे दो गोल की बदौलत चीन ने मौजूदा और पांच बार की चैम्पियन दक्षिण कोरिया को 12वें पुरुष हॉकी एशिया कप के दूसरे सुपर 4 मैच में बृहस्पतिवार को 3-0 से हरा कर पहली जीत के साथ तीन अंक हासिल किए। दक्षिण कोरिया को मैच में 11 पेनल्टी कॉर्नर मिले और उसका एक को भी गोल में न बदल पाना उसकी हार का कारण बना।
वहीं चीन ने कुल मिले पांच में से पहले और तीसरे को गोल में बदल कर दो सुपर 4 मैचों में पहली जीत हासिल की। चीन की टीम पिछले मैच में झड़प के कारण निलंबित युआनलिन लू और शिआहो दू के बिना खेली। चीन के गोलरक्षक विहाओ यांग ने दक्षिण कोरिया के 11 पेनल्टी कॉर्नर रोकने में अहम भूमिका अदा की। चीन की इस जीत से मौजूदा टूर्नामेंट खासा खुल गया है।
बेनहाई चेन के पहला क्वार्टर खत्म होने से दो मिनट पहले दागे गोल से चीन ने दक्षिण कोरिया के गोलरक्षक दाईहान जांग का छलका कर खाता खोला। दक्षिण कोरिया ने एक गोल से पिछड़ने के बाद अपनी पूरी ताकत मैच में बराबरी पाने के लिए दोनों से हमले बोलने में लगाई और पहले क्वार्टर में दो और दूसरे क्वार्टर में पांच पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन चीन के रक्षक के और गोलरक्षक विहाओ यांग की मुस्तैदी से बराबरी नहीं पा सके।
चीन ने तीसरे क्वार्टर में आक्रामक आगाज किया, पहले तीसरे पेनल्टी पर बेनहाई चेन के दूसरे गोल से मैच के 42वें मिनट में अपनी बढ़त 2-0 कर दी और दो मिनट बाद ही जीशेंग गाओ ने मैदानी गोल कर चीन को 3-0 से आगे कर दिया, जिससे मैच पर पूरी तरह उसकी पकड़ बन गई। चीन ने अपने गोल की मजबूत चौकसी करते हुए बिना कोई गोल खाए मैच जीत कर पूरे तीन अंक हासिल किए।
अशफुल इस्लाम और रोमन सरकार के दो-दो तथा तैयब अली के एक गोल की बदौलत बांग्लादेश ने कजाकिस्तान को पांचवें से आठवें स्थान के मैच के लिए 5-1 से हराया। कजाकिस्तान के लिए इकलौता गोल अलतेनबेक एतीकालियाएव ने दागा। मैच में पांचों गोल शुरू के तीन क्वार्टर में हुए।