Trending News

 काशी में PM मोदी का भव्य रोड शो, मॉरीशस के PM नवीन रामगुलाम का किया स्वागत, 12 सितंबर को अयोध्‍या जाएंगे पीएम रामगुलाम         देश को दहलाने की कोशिश नाकाम, 3 राज्यों से गिरफ्तार किए 5 आतंकी, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने चलाया ऑपरेशन, भारी मात्रा में विस्फोटक और IED बनाने वाला सामान बरामद         देशभर में एक साथ होगा वोटर्स लिस्ट वेरिफिकेशन, बिहार में चुनाव के कारण पहले हुआ SIR, अन्य राज्यों में तारीख की घोषणा अलग से होगी         नेपाल: सुशीला कार्की बनेंगी अंतरिम सरकार की मुखिया, सेना प्रमुख ने की मुलाक़ात, बालेन शाह ने दिया समर्थन, सुशीला कार्की बोलीं- भारत और नेपाल के लोगों के बीच सरकारों से बढ़कर हैं संबंध, PM मोदी से प्रभावित हूं         CP राधाकृष्णन बने भारत के नए उपराष्ट्रपति, INDIA गठबंधन के बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया, CPR को 452 जबकि सुदर्शन रेड्डी को मिले 300 वोट         भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत जारी, राष्ट्रपति ट्रंप बोले- मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं PM मोदी, उनसे बात करने का इंतजार, PM मोदी ने दिया जवाब- अच्छे दोस्त हैं भारत और अमेरिका       

बिहार में CMR आपूर्ति की समयसीमा 14 सितंबर तक बढ़ी

पहले कट-ऑफ डेट 10 अगस्त तय की गई थी, जिससे लगभग 900 अधिप्राप्ति समितियों पर डिफॉल्ट नोटिस और वित्तीय दंड का खतरा मंडरा रहा था। नई समयसीमा से इस स्थिति से बचने की उम्मीद जताई जा रही है।

Published: 14:28pm, 05 Sep 2025

एनसीसीएफ (NCCF) और बिस्कोमान (Biscomaun) के चेयरमैन विशाल सिंह ने प्रेस वार्ता में घोषणा की कि बिहार में कस्टम मिल्ड राइस (CMR) आपूर्ति की अंतिम तिथि अब 14 सितंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है।

यह निर्णय प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS), सहकारी बैंकों और व्यापार मंडलों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, जो खरीफ 2024–25 अधिप्राप्ति कार्यक्रम के तहत समय पर आपूर्ति करने के दबाव से जूझ रहे थे।

पहले कट-ऑफ डेट 10 अगस्त तय की गई थी, जिससे लगभग 900 अधिप्राप्ति समितियों पर डिफॉल्ट नोटिस और वित्तीय दंड का खतरा मंडरा रहा था। नई समयसीमा से इस स्थिति से बचने की उम्मीद जताई जा रही है।

विशाल सिंह ने बताया कि यह निर्णय केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी से हुई बैठक के बाद लिया गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही अन्य लंबित मुद्दों, खासकर 2012 से अटके अधिप्राप्ति दरों के पुनर्निर्धारण और किसान कल्याण योजनाओं पर भी निर्देश जारी होंगे।

उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि इस विस्तार से न सिर्फ परिचालन बल्कि वित्तीय स्तर पर भी बड़ी राहत मिलेगी। करीब 60,000 मीट्रिक टन चावल की देर से आपूर्ति लगभग 200 करोड़ रुपये के अधिप्राप्ति मूल्य से जुड़ी हुई है, जो सहकारी बैंकों और मिलर्स के लिए अभी तक अटका हुआ था।

बिस्कोमान और एनसीसीएफ के सहयोगी ढांचे – जैसे PACS और व्यापारी मंडल  के लिए यह फैसला बेहद अहम है। नई समयसीमा के साथ राज्य के पास खरीफ सीजन की आपूर्ति श्रृंखला को 100% पूरा करने का मजबूत अवसर है।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x