ऑर्गेनिक खेती को मज़बूती देने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (NCOL) ने हरियाणा स्टेट कोऑपरेटिव सप्लाई एंड मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (HAFED) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
यह समझौता हैफेड बोर्ड ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेटर्स के चेयरपर्सन विजयेंद्र कुमार (IAS) की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
समझौते का उद्देश्य हरियाणा सहित अन्य राज्यों के उपभोक्ताओं तक प्रमाणित और उच्च गुणवत्ता वाले ऑर्गेनिक उत्पादों की उपलब्धता और वितरण सुनिश्चित करना है। दोनों संस्थाएं मिलकर चावल, आटा, दालें, मसाले और अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुओं की बिक्री को बढ़ावा देंगी।
अधिकारियों के अनुसार, यह पहल केंद्र और राज्य सरकार की उन योजनाओं के अनुरूप है जो ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने, सप्लाई चेन को मजबूत करने और किसानों की आय बढ़ाने पर केंद्रित हैं।