नेशनल अर्बन को-ऑपरेटिव फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NUCFDC) – शहरी सहकारी बैंकों (UCBs) के लिए नवगठित छत्र संगठन की बैठक 20 अगस्त 2025 को नागपुर स्थित तिरुपति अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के मुख्यालय में सफलतापूर्वक आयोजित की गई।
इस बैठक में तिरुपति अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष प्रेम ग्रोवर, उपाध्यक्ष रमेश एन. बोर्कुटे, वरिष्ठ निदेशक सीए बी.के. बजाज, सीए प्रणव अडे और सीईओ संजय बैनर्जी उपस्थित रहे।
इसके अलावा नागपुर की अन्य प्रमुख सहकारी बैंकों जैसे वर्धमान अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, नागपुर नागरिक सहकारी बैंक, शिक्षक सहकारी बैंक, अरविंद सहकारी बैंक लिमिटेड और साधना सहकारी बैंक के चेयरपर्सन, वाइस चेयरपर्सन, सीईओ और वरिष्ठ अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
NUCFDC की ओर से सीईओ प्रभात चतुर्वेदी, सीटीओ पद्म भूषण बहादुरे और लीगल मैनेजर अक्षय कदम ने प्रतिनिधित्व किया।
बैठक के दौरान प्रभात चतुर्वेदी ने देशभर के शहरी सहकारी बैंकों के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए संगठन की दृष्टि, उद्देश्यों और प्रस्तावित उत्पादों व सेवाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि NUCFDC का फोकस विशेष रूप से टियर-1 और टियर-2 UCBs को मजबूत करने पर होगा।
सत्र को सभी प्रतिभागियों ने अत्यंत सफल बताया और NUCFDC की पहलों की सराहना करते हुए इसके भविष्य में शहरी सहकारी बैंकों को मजबूत बनाने में निभाई जाने वाली सकारात्मक भूमिका को स्वीकार किया।
इस अवसर पर तिरुपति अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के नेतृत्व ने इस महत्वपूर्ण आयोजन की मेजबानी करने पर गर्व व्यक्त किया और सहकारी बैंकिंग क्षेत्र को और अधिक मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।


