Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

India-China एस.आर. वार्ता में प्रगति, सीमा विवाद समाधान के लिए बनेगा एक्सपर्ट ग्रुप

भारत दौरे के दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। उन्होंने मोदी को तियानजिन में इस माह के अंत में होने वाले एससीओ सम्मेलन का न्योता दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया, भारत-चीन विशेष प्रतिनिधि वार्ता में सीमा विवाद समाधान की नई पहल, व्यापार, यात्रा और कूटनीति में बढ़े सहयोग के संकेत

Published: 11:07am, 20 Aug 2025

भारत और चीन के बीच लंबे समय से चले आ रहे सीमा विवाद को सुलझाने के प्रयासों में एक नई प्रगति दर्ज हुई है। हाल ही में नई दिल्ली में हुई 24वीं एस.आर. (स्पेशल रिप्रेज़ेंटेटिव) वार्ता में दोनों देशों ने कई अहम कदम उठाने पर सहमति जताई।

सीमा विवाद परअर्ली हार्वेस्टकी कोशिश

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और चीन के विदेश मंत्री एवं विशेष प्रतिनिधि वांग यी की अगुवाई में हुई इस बैठक में दोनों पक्षों ने सीमा-निर्धारण को लेकर “अर्ली हार्वेस्ट” यानी शुरुआती सहमति वाले कदम उठाने का निर्णय लिया। इसके लिए एक एक्सपर्ट ग्रुप गठित किया जाएगा, जो विवादित क्षेत्रों की पहचान कर समाधान के रास्ते तलाशेगा।

पीएम मोदी से मुलाकात और SCO शिखर सम्मेलन

भारत दौरे के दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। उन्होंने मोदी को तियानजिन में इस माह के अंत में होने वाले एससीओ सम्मेलन का न्योता दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। मोदी ने सीमा पर शांति और सौहार्द्र बनाए रखने पर जोर दिया और सीमा विवाद के निष्पक्ष, उचित और पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान के लिए प्रतिबद्धता दोहराई।

सीमाव्यापार और संपर्क बहाली

वार्ता में यह भी सहमति बनी कि भारत-चीन सीमा के पार पुराने व्यापारिक मार्गों को फिर से खोला जाएगा। इसके तहत लिपुलेख, शिपकी ला और नाथू ला पास से व्यापार की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा दोनों देशों ने जल्द से जल्द सीधी उड़ानें पुनः शुरू करने और यात्रियों के लिए वीज़ा प्रक्रिया को सरल बनाने पर भी जोर दिया।

कैलाश मानसरोवर यात्रा और नदी सहयोग

बैठक में धार्मिक यात्राओं के विस्तार पर भी चर्चा हुई। दोनों देशों ने कैलाश मानसरोवर यात्रा को और सुगम बनाने तथा अधिक संख्या में तीर्थयात्रियों को अनुमति देने पर सहमति जताई। साथ ही पार-सीमा नदियों पर सहयोग बढ़ाने और बाढ़ जैसी आपात स्थितियों में हाइड्रोलॉजिकल डाटा साझा करने का भी निर्णय लिया गया।

कूटनीतिक संकेत

इन वार्ताओं को भारत-चीन रिश्तों में एक सकारात्मक मोड़ के रूप में देखा जा रहा है। दोनों देशों के बीच 2020 के गलवान संघर्ष के बाद संबंधों में काफी तनाव रहा है। हालांकि, इस दौर की बातचीत ने यह संदेश दिया है कि सीमा पर शांति और स्थिरता बहाल करना ही आगे की प्रगति की कुंजी है।

आगे की राह

विशेष प्रतिनिधियों की वार्ता का मकसद सिर्फ सीमा विवाद को हल करना ही नहीं है, बल्कि दोनों देशों के बीच भरोसा बढ़ाना और आर्थिक-सामाजिक सहयोग को गति देना भी है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर इन सहमतियों को व्यवहारिक रूप दिया गया, तो यह भारत-चीन रिश्तों में एक नया अध्याय खोल सकता है।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x