Trending News

 इजरायल और सीरिया के बीच हुआ युद्धविराम, अमेरिकी राजदूत टॉम बराक ने किया ऐलान, ड्रूज इलाके में थमेगी जंग, इजरायल बोला- सीरिया के ड्रूज अल्पसंख्यकों की रक्षा करना हमारा लक्ष्य         मौसम: राजस्थान में बारिश से 4 दिन में 23 लोगों की मौत, दिल्ली-NCR , यूपी, बिहार, हरियाणा-पंजाब समेत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट, बंगाल, असम, सिक्किम, अरुणाचल और मेघालय में भयंकर बारिश की संभावनाएं         यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, पिता और दो पुत्रों सहित 6 लोगों की मौत, इको गाड़ी में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर         अगले हफ्ते ब्रिटेन की यात्रा पर जाएंगे PM मोदी, भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर कर सकते हैं हस्ताक्षर, मालदीव की भी यात्रा करेंगे PM मोदी         बिहार को PM मोदी की सौगात, 7200 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, 4 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी. 40 हजार लोगों को PM आवास योजना की पहली क़िस्त की जारी, 12 हजार लोगों का कराया गया गृह प्रवेश       

वैश्य ऑपरेटिव आदर्श बैंक के अध्यक्ष बने रहेंगे अरुण जैन, किरन त्यागी को हराया

अरुण जैन ने कहा कि मैं अपनी टीम के साथ बैंक के विकास के लिए एक साथ काम करते रहूंगा। पहले भी मैंने अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और बैंक के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Published: 13:01pm, 13 Dec 2024

दिल्ली की प्रमुख वैश्य को-ऑपरेटिव आदर्श बैंक के अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो गया है। अरुण कुमार जैन एक बार फिर से अध्यक्ष चुने गए हैं। उन्होंने अध्यक्ष पद के चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी किरन कुमार त्यागी को बड़े अंतर से मात दी और जीत हासिल की।

वैश्य को-ऑपरेटिव आदर्श बैंक के निदेशक मंडल के चुनाव में दो पैनल आमने-सामने थे, जिसमें से एक पैनल का प्रतिनिधित्व अरुण कुमार जैन कर रहे थे, जबकि दूसरे पैनल का नेतृत्व किरन कुमार त्यागी ने किया। चुनाव में किरन कुमार त्यागी पैनल का एक भी सदस्य चुनाव नहीं जीत सका। अरुण जैन पैनल के सभी सदस्यों ने जीत की और क्लीन स्वीप कर दिया।

चुनाव जीतने के बाद अरुण त्यागी ने कहा कि चुनाव परिणाम ये बताते हैं कि शेयरधारक मुझ पर भरोसा करते हैं। ये जीत बैंक के सभी शेयरधारकों के मुझ पर विश्वास की जीत है। जैन ने कहा कि मैं अपने शेयरधारकों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा और उन्हें निराश नहीं करूंगा।

अरुण जैन ने आगे कहा कि मैं अपनी टीम के साथ बैंक के विकास के लिए एक साथ काम करते रहूंगा। पहले भी मैंने अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और बैंक के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आज जो मुझे जीत हासिल हुई है, यह मेरे उसी कार्य की पहचान की है। वैश्य को-ऑपरेटिव आदर्श बैंक की बात करें तो इसका कारोबार 200 करोड़ रुपये से अधिक का है और दिल्ली में इसकी 11 शाखाएं हैं।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x