Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

Independence Day पर ध्वजारोहण के बाद लालकिले से PM की गर्जना: किसानों, मछुआरों और पशुपालकों के हितों की रक्षा के साथ आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से लगातार 12वीं बार तिरंगा फहराया और 103 मिनट का ऐतिहासिक भाषण दिया, जो किसी भी प्रधानमंत्री का सबसे लंबा भाषण है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर, आत्मनिर्भरता, सिंधु जल समझौता, नक्सलवाद, और अवैध घुसपैठ जैसे मुद्दों पर जोर दिया। साथ ही, मेड इन इंडिया, किसानों की सुरक्षा, और तकनीकी विकास पर विशेष ध्यान दिया। भाषण में विकसित भारत 2047 का संकल्प दोहराया गया और सुदर्शन चक्र मिशन की घोषणा की गई।

Published: 22:32pm, 15 Aug 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से 103 मिनट का ऐतिहासिक भाषण दिया, जो अब तक किसी भी प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया सबसे लंबा स्वतंत्रता दिवस संबोधन है। लगातार 12वीं बार तिरंगा फहराने वाले पीएम मोदी ने अपने इस व्यापक भाषण में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से लेकर आत्मनिर्भर भारत के विजन तक अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपए की रोजगार योजना, सुदर्शन चक्र रक्षा मिशन और दिवाली तक जीएसटी सुधार जैसी क्रांतिकारी घोषणाएं कीं।

ऑपरेशन सिंदूर: वीर योद्धाओं को सैल्यूट और पाकिस्तान को कड़ा संदेश

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर पर 13 मिनट से अधिक समय देते हुए की। उन्होंने कहा, “आज मुझे लाल किले की प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर के वीर जांबाजों को सैल्यूट करने का अवसर मिला है। हमारे सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है”। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की याद दिलाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि धर्म पूछकर लोगों को मारा गया और पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा था। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति था। “हमने सेना को खुली छूट दी। हमारी सेना ने वो करके दिखाया, जो कई दशकों तक भुलाया नहीं जा सकता”।

सिंधु जल समझौता

सिंधु जल समझौते को लेकर पीएम मोदी ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने इसे एकतरफा और भारत के किसानों के लिए नुकसानदायक करार दिया। उन्होंने कहा, “भारत का पानी दुश्मनों की धरती को सींच रहा है, जबकि मेरे देश की धरती प्यासी है। पिछले कई दशकों से इस समझौते ने हमारे किसानों को नुकसान पहुंचाया है।” उन्होंने घोषणा की कि भारत अब इस समझौते को स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने जोर देकर कहा, “खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा।” यह फैसला भारत की आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पीएम ने कहा कि भारत का पानी अब देश के किसानों के लिए उपयोग होगा, जिससे कृषि क्षेत्र को नई ताकत मिलेगी।

युवाओं के लिए रोजगार योजना

पीएम मोदी ने युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपए की प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आज 15 अगस्त के ही दिन मेरे देश के युवाओं के लिए ₹1 लाख करोड़ रुपए की योजना हम चालू कर रहे हैं । इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15,000 रुपए सीधे मिलेंगे। कंपनियों को भी अधिक रोजगार के अवसर जुटाने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह योजना करीब 3.5 करोड़ नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करेगी।

सुदर्शन चक्र मिशन: 2035 तक सुरक्षा कवच

भगवान श्री कृष्ण से प्रेरणा लेते हुए पीएम मोदी ने सुदर्शन चक्र मिशन की घोषणा की। PM ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण से प्रेरणा लेकर सुदर्शन चक्र की राह चुनी है। यह मिशन एक शक्तिशाली रक्षा प्रणाली होगी जो दुश्मन के हमलों को नाकाम करने के साथ प्रतिघात भी करेगी। 2035 तक देश के सभी महत्वपूर्ण केंद्रों को प्रौद्योगिकी के द्वारा सुरक्षा कवच दिया जाएगा। यह प्रणाली पूरी तरह स्वदेशी होगी और भारत में ही इसका अनुसंधान और विकास किया जाएगा।

RSS की सराहना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के भाषण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सान्निध्य और उसकी महत्वपूर्ण भूमिका का विश्लेषणात्मक रूप से उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने संगठन के प्रति उच्च सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि यह विश्व का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन है, जिसने देश के विकास, सेवा और राष्ट्रनिर्माण में अमूल्य योगदान दिया है। मोदी ने बताया कि RSS ने संगठनात्मक अनुशासन, देशभक्ति और सामाजिक सेवा के माध्यम से राष्ट्र को मजबूत करने के लिए एक अनूठी भूमिका निभाई है, और यह भारत की विविधता, सांस्कृतिक विरासत और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने संगठन की स्थापना, उसके सिद्धांत, और इसके विभिन्न कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि इसका कार्यकर्ता समाज का संरक्षक और राष्ट्र का ईमानदार सेवक है। मोदी ने यह भी कहा कि RSS का उद्देश्य राष्ट्र की एकता, सद्भाव और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है, और इसके कार्यकर्ताओं ने सद्गुण, सेवा भावना और अनुशासन का परिचय देते हुए देश के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अंततः, उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को नमन करते हुए कहा कि RSS ने राष्ट्र के कोटि-कोटि देशवासियों के नैतिक और सामाजिक मूल्यों का संवाहक बनकर देश को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

दिवाली तक जीएसटी सुधार

पीएम मोदी ने घोषणा की कि दिवाली तक अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लाए जाएंगे। इस दिवाली में आपकी डबल दिवाली करने वाला हूं। बड़ा तोहफा देशवासियों को मिलने वाला है। जीएसटी की दरों की व्यापक समीक्षा के बाद आम लोगों के लिए कर कम होगा। सामान्य उपयोग की वस्तुओं पर जीएसटी दरें भारी मात्रा में कम होंगी। वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि अधिकांश वस्तुओं और सेवाओं पर दो स्लैब – स्टैंडर्ड और मेरिट – में कर लगाया जाएगा।

घुसपैठियों के खिलाफ हाई-पावर्ड डेमोग्राफी मिशन

अवैध घुसपैठ को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताते हुए पीएम ने कहा कि यह नौजवानों की रोजी, महिलाओं की सुरक्षा, और आदिवासियों की जमीन को खतरे में डाल रहा है। उन्होंने कहा, “सोची-समझी साजिश के तहत संकट के बीज बोए जा रहे हैं। घुसपैठिए हमारे नौजवानों की रोजी छीन रहे हैं, महिलाओं को निशाना बना रहे हैं, और आदिवासियों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।” PM ने हाईपावर्ड डेमोग्राफी मिशन शुरू करने की घोषणा की, जिसके तहत इस समस्या से निपटा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया, “कोई भी देश घुसपैठियों को बढ़ावा नहीं दे सकता। भारत इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।”
नारीशक्ति और लखपति दीदी की सफलता

पीएम मोदी ने गर्व से घोषणा की कि 2 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं। “हमने 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया था। इस लक्ष्य को हम समय से पूरा करने कर लेंगे। महिला स्व-सहायता समूहों की शक्ति की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि नमो ड्रोन दीदी की नई पहचान बनी है और खिलौनों से लेकर तमाम उत्पादों का निर्यात हो रहा है।

आत्मनिर्भरता और मेड इन इंडिया का विजन

पीएम मोदी ने आत्मनिर्भरता को विकसित भारत की आधारशिला बताया। PM ने कहा कि आत्मनिर्भरता का नाता सिर्फ आयात-निर्यात तक सीमित नहीं है। हमारे सामर्थ्य को बचाए, बनाए और बढ़ाए रखने के लिए आत्मनिर्भर होना अनिवार्य है। उन्होंने मेड इन इंडिया जेट इंजन का आह्वान करते हुए कहा कि मैं अपने युवा, टैलेंटेड यूथ, हर के हर विभाग को आह्वान है कि हमारा अपना मेड इन इंडिया जेट इंजन होना चाहिए। इसी वर्ष के अंत तक भारत में भारत के लोगों द्वारा बनी सेमीकंडक्टर चिप्स आ जाएंगी।

पीएम ने कहा कि सरकार कच्चे माल की उपलब्धता सुनिश्चित करने और उत्पादन लागत कम करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने “दाम कम, लेकिन दम ज्यादा” का मंत्र दिया, जिसका मतलब है कि भारतीय उत्पादों की गुणवत्ता विश्व स्तर की होनी चाहिए, लेकिन लागत कम हो। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे मेड इन इंडिया उत्पादों को प्राथमिकता दें, जिनमें भारतीय मिट्टी की खुशबू और मेहनत की महक हो।

ऊर्जा स्वतंत्रता और स्पेस मिशन

पीएम मोदी ने बताया कि 11 साल में सौर ऊर्जा 30 गुना बढ़ चुकी है और 2047 तक परमाणु ऊर्जा 10 गुना बढ़ाने का संकल्प है। नेशनल डीप वाटर मिशन जल्द शुरू होगा जो समुद्र में छिपे गैस और तेल के भंडार खोजेगा। ऑपरेशन गगनयान की तैयारी के साथ भारत का अपना स्पेस स्टेशन भी बनेगा। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आईएसएस से लौट चुके हैं और स्पेस में भी भारत अपने बलबूते पर आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने सेमीकंडक्टर और क्रिटिकल मिनरल्स में आत्मनिर्भरता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि नेशनल क्रिटिकल मिशन के तहत 1200 से अधिक स्थानों पर खोज का अभियान चल रहा है। साथ ही, उन्होंने सौर ऊर्जा में 30 गुना वृद्धि और परमाणु ऊर्जा को 10 गुना बढ़ाने के लक्ष्य का उल्लेख किया।

नक्सलवाद पर जीत

बस्तर में लहराया तिरंगानक्सलवाद के खिलाफ सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए पीएम ने बताया कि एक समय 125 से अधिक जिलों में फैला नक्सलवाद अब केवल 20 जिलों तक सिमट गया है। खासकर बस्तर जैसे क्षेत्रों में, जहां पहले बम और बंदूक की आवाजें गूंजती थीं, अब विकास का तिरंगा लहरा रहा है। उन्होंने कहा, “बस्तर के नौजवान अब ओलंपिक जैसे खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। जो क्षेत्र कभी रेड कॉरिडोर के नाम से जाना जाता था, वह अब ग्रीन कॉरिडोर बन गया है।” यह बदलाव सरकार की विकास और कानून व्यवस्था की नीतियों का परिणाम है। पीएम ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती का उल्लेख करते हुए कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में विकास और शांति की स्थापना उनकी सच्ची श्रद्धांजलि है।

मोटापे का समाधान

मोटापे की बढ़ती समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने सुझाव दिया कि परिवार घर में 10% कम तेल का उपयोग करें। विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले वर्षों में हर तीन में से एक व्यक्ति मोटापे से प्रभावित होगा।

2047 के विकसित भारत का संकल्प

पीएम मोदी ने अपने ऐतिहासिक भाषण का समापन करते हुए कहा, “परिश्रम में जो तपा है, उसने ही तो इतिहास रचा है। जिसने फौलादी चट्टानों को तोड़ा है, उसने ही समय को मोड़ा है।” उन्होंने 2047 में विकसित भारत के सपने को साकार करने का दृढ़ संकल्प व्यक्त किया। 40 करोड़ भारतवासियों के सामर्थ्य से आगे बढ़ते रहने और नए अवसरों का निर्माण करने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि यही समय है, सही समय है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x