Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

दिल्ली में महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1 हजार रुपए, अरविंद केजरीवाल की बड़ी घोषणा

दिल्ली कैबिनेट ने गुरुवार को महिला सम्मान योजना को पास कर दिया है. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये मिलेंगे.

Published: 15:40pm, 12 Dec 2024

दिल्ली में होने विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ा निर्णय लिया है. दिल्ली की महिलाओं के खाते में हर महीने 1 हजार रुपए दिए जाएंगे. ये जानकारी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दी है. 13 दिसंबर से मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली में महिलाओं के रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे.  रजिस्ट्रेशन करवाने वाली महिलाओं को जल्द ही पहली किस्त उनके खाते में भेज दी जाएगी.

दिल्ली की महिलाओं को ये रकम दिल्ली सरकार की महिला सम्मान योजना के तहत दी जाएगी. Iस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए उनके बैंक खाते में भेजे जाएंगे मिलेंगे. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार में तत्कालीन वित्त मंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने 2024 के बजट में इसका ऐलान किया था. 18 से 60 साल तक की महिलाओं को इस योजना का फायदा मिलेगा. इस योजना के लाभार्थियों की संख्या करीब 38 लाख है.

गुरुवार सुबह दिल्ली कैबिनेट ने महिला सम्मान योजना को मंजूरी दी थी और इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि कुछ दिनों में चुनाव की घोषणा हो जाएगी और इस वजह से भले ही रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए जाएं लेकिन अकाउंट में पैसे नहीं भेजे जा सकेंगे.

अरविंद केजरीवाल ने चुनावी दांव खेलते हुए एक और बड़ी घोषणा की कि अभी भले AAP सरकार 1 हजार रुपए देगी लेकिन चुनाव के बाद चुनाव के बाद इस योजना के तहत 2100 रुपये दिए जाएंगे. केवल उन्हीं महिला को इसका लाभ मिलेगा जिनके पास दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड होगा. इसके अलावा अगर कोई महिला इनकम टैक्स देती होंगी या पहले से ही दिल्ली सरकार से किसी योजना के तहत किसी पेंशन योजना की लाभार्थी होंगी या सरकारी कर्मचारी होंगी तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगी.

महिला सम्मान योजना की घोषणा करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के तहत महिलाओं को रजिस्ट्रेशन करना होगा और जो-जो महिला रजिस्ट्रेशन करेगी, उनके अकाउंट में 1000-1000 रुपये आने लग जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह ऐलान मैंने इस साल मार्च के महीने में किया था और मुझे उम्मीद थी कि इसे मई-जून में लागू कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जेल से वापस आने के बाद से मैं आतिशी के साथ इस योजना को लागू करने में लगा हुआ था और अब इसे लागू कर दिया गया है.

AAP संयोजक केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली सरकार ने हजार रुपये चालू कर दिए और 10-15 दिन में चुनाव की घोषणा हो जाएगी. इस वजह से भी चुनाव से पहले पैसे नहीं भेजे जा पाएंगे. लेकिन महिलाओं ने कहा कि महंगाई बढ़ गई है और 1 हजार रुपये से काम नहीं चलेगा. इसलिए आज मैं ऐलान कर रहा हूं कि कल से रेजिस्ट्रेशन चालू होगा और वो 2100 रुपये का होगा.

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x