Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

भारत की एथेनॉल रणनीति को मिला सहकारी क्षेत्र का साथ, एनएफसीएसएफ ने किया E20 ईंधन का समर्थन

सहकारी चीनी कारखानों के संगठन ने कहा – E20 ईंधन सुरक्षित, आर्थिक रूप से लाभदायक और पर्यावरण के लिए अनुकूल है

Published: 10:13am, 10 Aug 2025

भारत में एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच, नेशनल फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज (NFCSF) ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (MoPNG) के हालिया बयान का पूरा समर्थन किया है। मंत्रालय ने साफ किया है कि 20% एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (E20) पूरी तरह सुरक्षित है और वाहनों के लिए किसी भी तरह का खतरा नहीं है।

कुछ लोगों द्वारा पुराने वाहनों पर E20 के असर को लेकर जताई गई चिंताओं को मंत्रालय ने खारिज करते हुए कहा कि यह वैज्ञानिक तथ्यों के विपरीत है। देश और विदेश में हुए कई परीक्षणों में यह साबित हो चुका है कि E20 ईंधन इंजन की उम्र, प्रदर्शन या माइलेज पर कोई नकारात्मक असर नहीं डालता। ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम (IIP) और इंडियन ऑयल के रिसर्च एंड डेवलपमेंट डिवीजन की रिपोर्ट भी यही कहती है।

एनएफसीएसएफ ने कहा कि यह स्पष्टीकरण समय पर आया है, क्योंकि एथेनॉल ब्लेंडिंग प्रोग्राम (EBP) भारत की अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और ग्रामीण आजीविका के लिए बेहद अहम है। पिछले 10 वर्षों में इस कार्यक्रम ने कई क्षेत्रों में बड़ा बदलाव लाया है।

पर्यावरण को फायदा
E20 के इस्तेमाल से अब तक 700 लाख टन से ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आई है। यह भारत के पेरिस समझौते के तहत जलवायु लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

विदेशी तेल पर निर्भरता कम
एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल ने कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता घटाई है, जिससे 2014-15 से अब तक देश के 1.2 लाख करोड़ रुपये विदेशी मुद्रा भंडार में बचे हैं।

किसानों को सीधा लाभ
गन्ना किसानों को एथेनॉल उत्पादन से अब तक 1.04 लाख करोड़ रुपये का समय पर भुगतान हुआ है। इससे उनकी आमदनी और वित्तीय स्थिरता दोनों बढ़ी हैं। पहले जहां किसानों को भुगतान में देरी और चीनी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता था, वहीं अब एथेनॉल ने उद्योग के लिए आर्थिक सुरक्षा कवच का काम किया है।

एनएफसीएसएफ ने भरोसा दिलाया है कि सहकारी चीनी उद्योग E20 और आगे की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाता रहेगा। इसका लक्ष्य है भारत को स्वच्छ ऊर्जा और आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ाना।

एथेनॉल पर यह सहकारी समर्थन संदेश देता है कि यह केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि एक वैज्ञानिक, आर्थिक और पर्यावरणीय रूप से समझदारी भरा कदम है। सहकारी क्षेत्र के साथ आने से भारत की हरित ऊर्जा यात्रा और भी मजबूत हो गई है।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x