Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

IFFCO के पब्लिक रिलेशंस व ब्रांड कम्युनिकेशंस हेड हर्षेंद्र वर्धन ने IIMC के नए बैच को दिए सफलता के मंत्र

IFFCO के हर्षेंद्र वर्धन ने IIMC के छात्रों को दी रोज़ पढ़ने, सोचने और लिखने की सीख, करियर में नेटवर्किंग और क्रिएटिविटी पर दिया जोर

Published: 12:19pm, 08 Aug 2025

नई दिल्ली स्थित भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के ओरिएंटेशन प्रोग्राम की शुरुआत प्रेरणादायक शब्दों से हुई, जब IFFCO दुनिया की सबसे बड़ी फर्टिलाइज़र सहकारी संस्था के पब्लिक रिलेशंस व ब्रांड कम्युनिकेशंस हेड हर्षेंद्र वर्धन ने छात्रों को संबोधित किया।

हर्षेंद्र वर्धन ने भी इसी संस्थान से पढ़ाई की है। IIMC परिवार का हिस्सा बनने पर गर्व जताते हुए उन्होंने अपने करियर के अनुभव साझा किए। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि रोज़ पढ़ें, सोचें और लिखें, क्योंकि यही आदतें आपको मजबूत और बेहतर पेशेवर बनाएंगी। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए केवल डिग्री ही नहीं, बल्कि मजबूत नेटवर्क, स्पष्ट लक्ष्य और गहरी समझ, अवलोकन क्षमता, साहस व रचनात्मकता जैसी गुण भी जरूरी हैं।

उन्होंने डिजिटल युग में सूचना के प्रवाह और फेक न्यूज के खतरे पर विशेष जोर दिया। वर्धन ने छात्रों को जागरूक रहने और तथ्यों की सही जांच करने की आदत डालने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि आज के समय में नैरेटिव बिल्डिंग केवल मीडिया या विज्ञापन की रणनीति नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का एक प्रभावी उपकरण है।

ओरिएंटेशन कार्यक्रम में कई अन्य प्रेरणादायक वक्ताओं ने भी अपने विचार साझा किए। दूरदर्शन न्यूज़ के प्रधान संपादक सुधीर चौधरी ने नैतिक पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के बदलते स्वरूप पर चर्चा की। लक्ष्य डिजिटल के सीईओ मनवेन्द्र शुकुल ने गेमिंग और एनीमेशन उद्योग में करियर के अवसरों पर प्रकाश डाला। डॉ. चंद किरण सलूजा ने भाषा और पारंपरिक ज्ञान की ताकत पर जोर दिया। वहीं, भारतीय सेना के मेजर जनरल संदीप एस. शारदा ने ऑपरेशन सिंदूर (2025) के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा में रणनीतिक संचार के महत्व को साझा किया।

IIMC केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन देश का प्रमुख जनसंचार संस्थान है। यह अपने आठ परिसरों में पत्रकारिता, विज्ञापन, जनसंपर्क और डिजिटल मीडिया के उच्च स्तरीय पाठ्यक्रम संचालित करता है।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x