Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

परंपरागत बीज संरक्षण में अब छोटे किसान भी होंगे भागीदार- अमित शाह

अमित शाह ने बताया कि अगले पांच वर्षों में देशभर में 2 लाख बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के गठन का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से अब तक 35,395 समितियों का गठन किया जा चुका है। इन समितियों में कृषि ऋण, डेयरी, बीज और जैविक उत्पादों से संबंधित इकाइयां प्रमुख रूप से शामिल हैं।

Published: 15:09pm, 07 Aug 2025

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार परंपरागत बीजों के संरक्षण के लिए छोटे किसानों को अनुबंध से जोड़ेगी, ताकि उन्हें इस प्रक्रिया से आर्थिक लाभ प्राप्त हो सके। नई दिल्ली में सहकारिता मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि मोदी सरकार सहकारी समितियों को केवल सामाजिक संगठनों तक सीमित नहीं रखना चाहती, बल्कि उन्हें व्यावसायिक और प्रतिस्पर्धी इकाइयों में बदलने का लक्ष्य रखती है।

शाह ने बताया कि अगले पांच वर्षों में दो लाख बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के गठन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिनमें से अब तक 35,395 समितियां स्थापित हो चुकी हैं। इनमें कृषि ऋण, डेरी, बीज संरक्षण, और जैविक उत्पादों से संबंधित समितियां शामिल हैं। भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (बीसीसीएल) परंपरागत बीजों के संरक्षण, संग्रहण और उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। अब छोटे किसानों को भी इस प्रक्रिया से जोड़ा जाएगा, ताकि वे इसका प्रत्यक्ष लाभ उठा सकें।

उन्होंने कहा कि सहकारिता क्षेत्र भूमिहीन और पूंजीविहीन व्यक्तियों के लिए सबसे बड़ा अवसर प्रदान करता है। सरकार ने हाल के वर्षों में तीन प्रमुख बहु-राज्यीय सहकारी समितियों की स्थापना की है: राष्ट्रीय सहकारी आर्गेनिक लिमिटेड (एनसीओएल) जैविक उत्पादों की प्रमाणिकता और विपणन सुनिश्चित करती है, भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड बीज संरक्षण को बढ़ावा देती है, और राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड किसानों के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने में सहायता करती है। इन प्रयासों से किसानों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य प्राप्त हो रहा है।

शाह ने परामर्शदात्री समिति के सदस्यों से अपील की कि वे अपने-अपने राज्यों में डेरी क्षेत्र को मजबूत करने के लिए विशेष प्रयास करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने और उनके उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x