Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

अंडमान चीफ सेक्रेटरी ने लॉन्च किया SMART PDS 2.0, अब राशन कार्ड की सभी सेवाएं ऑनलाइन

नए SMART PDS 2.0 प्लेटफॉर्म से राशन कार्ड से जुड़ी सभी सेवाएं अब घर बैठे ऑनलाइन उपलब्ध, नागरिकों को नहीं करने होंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर

Published: 11:03am, 07 Aug 2025

अंडमान और निकोबार प्रशासन के मुख्य सचिव डॉ. चंद्र भूषण कुमार, आईएएस ने  एक नई और आधुनिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली SMART PDS 2.0 की शुरुआत की। यह सिस्टम पुराने ePDS प्लेटफॉर्म की तुलना में ज्यादा सुविधाजनक और टेक्नोलॉजी से लैस है।

5 अगस्त 2025 से यह सेवा पूरी तरह लागू हो गई है और अब राशन कार्ड से जुड़ी सभी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध होंगी। इसके लिए एक नया पोर्टल भी शुरू किया गया है:  https://an.smartpds.nic.in

यह प्लेटफॉर्म NIC (मुख्यालय) और श्री विजयपुरम की NIC टीम द्वारा मिलकर तैयार किया गया है।

SMART PDS 2.0 की खास बातें:

  • राशन कार्ड से जुड़ी सभी सेवाएं एक ही जगह पर ऑनलाइन – अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
  • समय की बचत – लंबी लाइनों और हाथ से फॉर्म भरने की झंझट खत्म।
  • डिजिटल सेवाएं – परिवार की जानकारी अपडेट करना, सदस्य जोड़ना या हटाना, कार्ड डाउनलोड करना या सरेंडर करना – सब कुछ ऑनलाइन।
  • राशन वितरण की रीयलटाइम ट्रैकिंग – हर लाभार्थी अपने हक की जानकारी खुद देख सकता है।
  • पेपरलेस प्रक्रिया – अब किसी भी दस्तावेज़ को ले जाने या जमा करने की जरूरत नहीं।
  • शिकायत निवारण सिस्टम – ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं और उसकी स्थिति भी देख सकते हैं।
  • आधार आधारित बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन – जिससे केवल असली लाभार्थियों को ही सब्सिडी वाला राशन मिलेगा।

यह नया सिस्टम खासकर दूरदराज़ और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होगा। अब जरूरी सेवाएं घर बैठे ही मिल सकेंगी, वो भी पारदर्शी और तेज़ तरीके से।

अगर SMART PDS 2.0 से जुड़ी कोई दिक्कत हो तो लोग नीचे दिए गए ईमेल या टोल-फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं: noitcsca@gmail.com, टोलफ्री हेल्पलाइन: 1800-343-3197

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x