Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

एनसीईएल की सदस्यता पाने वाली सहकारी समितियों की संख्या 11,034 हुई, 5,403 करोड़ रुपये का हुआ कृषि निर्यात

11,034 सहकारी समितियों को एनसीईएल की सदस्यता, ₹5,403 करोड़ के कृषि निर्यात और अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों के ज़रिए ‘सहकार से समृद्धि’ की ओर तेज़ी से कदम

Published: 14:49pm, 06 Aug 2025

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में जानकारी दी कि अब तक कुल 11,034 सहकारी समितियों को नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (NCEL) की सदस्यता मिल चुकी है। इनमें से 10,793 बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण समितियाँ (PACS) और अन्य प्राथमिक सहकारी समितियाँ (क्लास-5), 216 तहसील/जिला स्तर की सहकारी समितियाँ (क्लास-4), 10 बहु-राज्यीय सहकारी समितियाँ (क्लास-3), 10 राज्य स्तरीय सहकारी संस्थाएँ (क्लास-2) और 5 प्रमोटर सहकारी संगठन (क्लास-1) शामिल हैं।

अमित शाह ने यह भी बताया कि एनसीईएल के माध्यम से अब तक 13,49,831.05 मीट्रिक टन कृषि उत्पादों का निर्यात किया गया है, जिसकी कुल कीमत 5,403.01 करोड़ रुपये रही है। यह सहकारिता के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

केंद्र सरकार अब सहकारी समितियों के निर्यात को और बढ़ावा देने के लिए विदेशों में स्थित भारतीय मिशनों के साथ मिलकर काम कर रही है। मिशनों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने देशों में बाजार की जानकारी एनसीईएल को दें और संभावित आयातकों से उसका परिचय करवाएं।

सहकारी व्यापार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए भारत और जाम्बिया के बीच एक समझौता (MoU) किया गया है। यह समझौता जाम्बिया के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MoSMED) के साथ हुआ है। इसके अलावा, एनसीईएल ने सेनेगल सरकार के उद्योग और व्यापार मंत्रालय, तथा इंडोनेशिया की कंपनियों – सिंटन वांटेज ट्रेडिंग प्रा. लि. और पीटी सिंटन सुरिनी नुसांत्रा के साथ भी समझौते किए हैं।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x