Trending News

 उत्तराखंड: उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से भारी तबाही, एक दर्जन से अधिक मकान, होटल और होमस्टे बहे, 4 लोगों के शव बरामद, SDRF, NDRF के साथ आर्मी भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी         पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, लंबे समय से थे बीमार, RML अस्पताल में ली अंतिम सांस         राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्दिनांद रोमाल्डेज मार्कोस जूनियर का स्वागत, हैदराबाद हाउस में PM मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता         ट्रंप की भारत को नई धमकी, कहा- रूस से सस्ता तेल खरीदकर दुनिया को महंगा बेचकर बड़ा मुनाफा कमा रहा भारत, बढ़ाऊंगा टैरिफ         ट्रंप के टैरिफ पर भारत सरकार का करारा जवाब, कहा- अमेरिका या EU के दवाब में नहीं झुकेंगे, अमेरिका और EU भी कर रहे रूस से व्यापार, भारत अपने राष्ट्रीय हितों और आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए करेगा सभी उपाय         एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी: रोमांचक मुकाबले में भारत ने जीता ओवल टेस्ट, इंग्लैंड को 6 रनों से हराया, मोहम्मद सिराज ने लिए 5 विकेट, प्रसिद्ध कृष्णा को 4 और आकाशदीप को 1 विकेट, 2-2 से बराबरी पर छूटी सीरीज         सरकार ने 37 जरूरी दवाओं की कीमतें घटाईं, पेरासिटामोल, शुगर और हार्ट की दवाएं शामिल, 35 फार्मूला की दवाएं सस्ती होंगी, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन       

पशुपालन को मजबूती देने पर केंद्र सरकार का जोर, 10,070 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत

हाल ही में शुरू की गई पशु औषधि पहल के लिए 75 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो उच्च गुणवत्ता वाली, सस्ती जेनेरिक पशु दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी। ये दवाएं पीएम-किसान समृद्धि केंद्रों और सहकारी समितियों के माध्यम से वितरित की जाएंगी।

Published: 12:45pm, 04 Aug 2025

केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा देश के पशुपालन (Animal Husbandry) क्षेत्र को सशक्त बनाने, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और किसानों की आय में वृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कुल 10,070 करोड़ रुपये की राशि विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत की गई है। यह निवेश विशेष रूप से राष्ट्रीय पशुधन मिशन (National Livestock Mission) के अंतर्गत तीन प्रमुख उप-क्षेत्रों राष्ट्रीय गोकुल मिशन (Rashtriya Gokul Mission), डेयरी विकास (Dairy Development) तथा पशु स्वास्थ्य एवं रोग निवारण (Animal Health) को समर्पित किया गया है।

राष्ट्रीय गोकुल मिशन के लिए 3,400 करोड़ रुपये का आवंटन

देशी गोजातीय नस्लों के संरक्षण और सुधार हेतु संचालित राष्ट्रीय गोकुल मिशन को 3,400 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई है। इस मिशन के माध्यम से उन्नत नस्ल के पशुओं का विकास, कृत्रिम गर्भाधान, और व्यापक पशु स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जाएंगी। यह मिशन न केवल दूध उत्पादन को प्रोत्साहित करेगा बल्कि किसानों की आय में भी वृद्धि का माध्यम बनेगा।

डेयरी विकास को 2,790 करोड़ रुपये

देश में दूध उत्पादन, संग्रहण और प्रसंस्करण को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने डेयरी विकास योजना के लिए 2,790 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इस योजना के तहत डेयरी किसानों को उन्नत नस्ल के पशु, टीकाकरण, तकनीकी सहायता एवं बाजार सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी।

पशु स्वास्थ्य एवं रोग निवारण हेतु 3,880 करोड़ रुपये

पशुओं के स्वास्थ्य को संरक्षित रखने और रोगों की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने 3,880 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की है। इस योजना के तहत टीकाकरण, नियमित स्वास्थ्य जांच, उपचार और जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। इससे पशुओं की उत्पादकता में वृद्धि होगी और देश की पशुधन सुरक्षा प्रणाली को सुदृढ़ किया जा सकेगा।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x