Trending News

 उत्तराखंड: उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से भारी तबाही, एक दर्जन से अधिक मकान, होटल और होमस्टे बहे, 4 लोगों के शव बरामद, SDRF, NDRF के साथ आर्मी भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी         पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, लंबे समय से थे बीमार, RML अस्पताल में ली अंतिम सांस         राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्दिनांद रोमाल्डेज मार्कोस जूनियर का स्वागत, हैदराबाद हाउस में PM मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता         ट्रंप की भारत को नई धमकी, कहा- रूस से सस्ता तेल खरीदकर दुनिया को महंगा बेचकर बड़ा मुनाफा कमा रहा भारत, बढ़ाऊंगा टैरिफ         ट्रंप के टैरिफ पर भारत सरकार का करारा जवाब, कहा- अमेरिका या EU के दवाब में नहीं झुकेंगे, अमेरिका और EU भी कर रहे रूस से व्यापार, भारत अपने राष्ट्रीय हितों और आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए करेगा सभी उपाय         एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी: रोमांचक मुकाबले में भारत ने जीता ओवल टेस्ट, इंग्लैंड को 6 रनों से हराया, मोहम्मद सिराज ने लिए 5 विकेट, प्रसिद्ध कृष्णा को 4 और आकाशदीप को 1 विकेट, 2-2 से बराबरी पर छूटी सीरीज         सरकार ने 37 जरूरी दवाओं की कीमतें घटाईं, पेरासिटामोल, शुगर और हार्ट की दवाएं शामिल, 35 फार्मूला की दवाएं सस्ती होंगी, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन       

इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन तो भारत को चाहिए चार विकेट, अंतिम टेस्ट रोमांचक समाप्ति की ओर

जो रूट (105) और हैरी ब्रुक (111) के शतकों और 195 रन की साझेदारी से इंग्लैंड मजबूत स्थिति में था, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने बेटल और रूट को आउट कर भारत को वापसी दिलाई। क्रिस वोक्स का चोट के कारण खेलना मुश्किल है। भारत को सीरीज ड्रॉ कराने के लिए अंतिम दिन इंग्लैंड के 4 विकेट जल्दी चटकाने होंगे।

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां व अंतिम क्रिकेट टेस्ट बेहद रोमांचक समाप्ति की ओर अग्रसर है। जो रूट (105 रन, 152 गेंद व 12 चौके) और हैरी ब्रुक (111 रन, 98 गेंद, दो छक्के, 14 चौके) के शानदार शतकों और दोनों की चौथे विकेट के लिए 195 रन की तेज भागीदारी से इंग्लैंड चौथे दिन रविवार को अंतिम क्रिकेट टेस्ट में एक समय जीत के लिए दूसरी पारी में आसानी से 374 रन को हासिल करने की ओर बढ़ रहा था। रूट ने अपना 29वां और ब्रुक ने नौवां टेस्ट शतक पूरा किया।

इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी चौथे दिन एक विकेट पर 50 रन से आगे शुरू की। प्रसिद्ध कृष्णा ने बेन डकेट (54 रन, 83 गेंद, 6 चौके) को चौथे दिन सुबह के अपने पहले ओवर की चौथी गेंद ऑफ स्टंप पर पिच होकर सीधी रही गेंद को खेलने को मजबूर कर केएल राहुल के हाथों पहली स्लिप में कैच करा आउट कराया और इंग्लैंड ने दूसरा विकेट पारी के 23वें ओवर में 82 रन पर खोया। डकेट के इस विकेट का श्रेय सुबह भारत के लिए गेंदबाजी का आगाज करने वाले और तीसरे दिन की अंतिम गेंद पर जैक क्रॉली (14 रन, 36 गेंद, दो चौके) का 50 रन पर पहला विकेट चटकाने वाले मोहम्मद सिराज और आकाशदीप को खुलकर न खेलने और दबाव बनाए जाने को दिया जाना चाहिए।

प्रसिद्ध कृष्णा के सातवें ओवर की पहली ही गेंद को जो रूट खेलने से चूके और गेंद उनके अगले पैर के पैड के घुटने पर लगी लेकिन अंपायर अहसान रज़ा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट नहीं दिया और तब इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 86 रन था। इंग्लैंड के कप्तान ऑली पॉप ने प्रसिद्ध कृष्णा के आठवें ओवर में तीन चौकों सहित 14 रन बना इंग्लैंड को 101 रन पर पहुंचाया। ऑली पॉप (27 रन, 34 गेंद, पांच चौके) ने जैसे ही आक्रामक तेवर दिखाने शुरू किए तो वह मोहम्मद सिराज के 11वें व पारी के 28वें ओवर की तीसरी ऑफ स्टंप पर पड़कर तेजी से भीतर आती गेंद को खेलने से चूके और अंपायर कुमार धर्मसेना ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया।

ऑली पॉप ने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने धर्मसेना का फैसला कायम रखा और इंग्लैंड ने तीसरा विकेट 106 पर खो दिया। वह मौजूदा टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज का 20वां शिकार बने। सिराज का यह मौजूदा टेस्ट सीरीज का 20वां विकेट था। पॉप ने आउट होने से पहले टेस्ट क्रिकेट में दूसरी पारी में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया और इससे पूर्व उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 27 रन था। पॉप इंग्लैंड के लिए बेन डकेट, जो रूट, जैमी स्मिथ, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक के बाद टेस्ट सीरीज में 300 या इससे अधिक रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए।

इंग्लैंड ने लंच तक अपनी दूसरी पारी में 37 ओवर में तीन विकेट पर 164 रन बनाए थे। तब इंग्लैंड जीत से 201 रन दूर था। तब जो रूट 46 गेंद खेलकर तीन चौकों की मदद से 23 और हैरी ब्रुक 30 गेंद खेलकर दो छक्कों और चार चौकों की मदद से 38 रन बनाकर क्रीज पर थे और ये दोनों चौथे विकेट के लिए 58 रन जोड़ चुके थे।

इसी समय हैरी ब्रुक ने 19 रन के निजी स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद को उड़ाया लेकिन फाइन लेग पर मोहम्मद सिराज ने गेंद को लपका, हालांकि उनका पिछला पैर बाउंड्री से टकरा गया जिससे ब्रुक को छह रन मिल गए। तब इंग्लैंड का स्कोर 137 रन था और इस ओवर में इंग्लैंड ने 16 रन बटोरे। ब्रुक 27 गेंदों में 35 रन पर पहुंच चुके थे और इंग्लैंड तीन विकेट पर 153 रन पर था।

इंग्लैंड ने चौथे दिन सुबह के सत्र में 24.1 ओवर में मात्र दो विकेट खोए और 114 रन जोड़े। ब्रुक ने अपना शतक मात्र 91 गेंद खेलकर दो छक्कों और 12 चौकों की मदद से पूरा किया। इंग्लैंड ने लंच और चायकाल के बीच मात्र ब्रुक का विकेट खोया और 153 रन जोड़े। ब्रुक अंततः आकाशदीप की गेंद पर मिड ऑन पर सिराज को कैच थमा 301 रन के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।

चायकाल के समय इंग्लैंड जीत से मात्र 57 रन पीछे था और उसकी दूसरी पारी में छह विकेट बाकी थे। चायकाल के समय रूट 135 गेंद खेलकर 12 चौकों की मदद से 98 और जैकब बैथल 11 गेंद खेलकर एक रन बनाकर क्रीज पर थे।

हैरी ब्रुक ने सिराज द्वारा छोड़े गए कैच का पूरा लाभ उठाकर तूफानी शतक जड़ इंग्लैंड को चायकाल तक चार विकेट पर 317 रन पर पहुंचा दिया, जिससे उसे जीत की ओर अग्रसर कर दिया।

प्रसिद्ध कृष्णा ने नौ गेंदों में पहले जैकब बैथल (5 रन, 31 गेंद) को बोल्ड कर उसका स्कोर पांच विकेट पर 332 कर दिया और स्कोर में पांच रन ही और जुड़े थे कि अगले ओवर में उन्होंने जो रूट को कोण बनाकर ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंद पर विकेटकीपर ध्रुव जुरैल के हाथों कैच कराया। प्रसिद्ध कृष्णा ने नौ गेंदों के भीतर दो विकेट चटकाकर अंतिम टेस्ट को पांचवें व अंतिम दिन तक खींच दिया।

इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल बारिश के चलते जल्दी बंद किए जाने के समय अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 339 रन बनाए थे और जीत के लिए उसे अंतिम दिन मात्र 35 रन और बनाने हैं और उसके चार विकेट बाकी हैं, लेकिन कंधा उतर जाने के कारण इंग्लैंड के क्रिस वॉक्स का बल्लेबाजी के लिए उतरना मुश्किल है। भारत को नई गेंद पांचवें व अंतिम दिन सुबह 3.4 ओवर बाद उपलब्ध होगी। फिलहाल 2-1 से आगे चल रहे इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज ड्रॉ कराने के लिए भारत को अंतिम टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड के बाकी चार विकेट चटकाने हैं।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x