Trending News

 झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन का निधन, 81 वर्ष की आयु में दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में ली अंतिम सांस         रोमांचक स्थिति में पहुंचा भारत-इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट, आख़िरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 35 रन, भारत को जीत के लिए 4 विकेट की ज़रूरत, जो रूट और हैरी ब्रूक ने जड़े शतक         बिहार SIR: चुनाव आयोग का तेजस्वी यादव को नोटिस, कहा- प्रेस कांफ्रेंस में दिखाया दूसरा वोटर कार्ड नंबर ऑफिशियल नहीं, इसे हैंडओवर करें         सरकार ने 37 जरूरी दवाओं की कीमतें घटाईं, पेरासिटामोल, शुगर और हार्ट की दवाएं शामिल, 35 फार्मूला की दवाएं सस्ती होंगी, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन         पूर्व CJI चंद्रचूड़ बोले- अब देश में लागू होना चाहिए UCC, सभी जातियों, समुदायों और वर्गों को विश्वास में लेकर केंद्र सरकार लागू करे समान नागरिक संहिता         कश्मीर के अखल में 3 दिन से जारी है सर्च ऑपरेशन, दो आतंकी ढेर, तलाशी अभियान के दौरान 3 जवान घायल       

ब्रुक ने 19 रन पर मिले जीवनदान का लाभ उठा इंग्लैंड की उम्मीदें बनाए रखी

एंडरसन- तेंडुलकर ट्रॉफी के पांचवें  व आखिरी क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन जीत के लिए 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लंच तक अपनी दूसरी पारी में 37 ओवर में तीन विकेट पर 164 रन बना कर उम्मीद बनाए रखी

हैरी ब्रुक ने 19 रन के स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्ण की गेंद पर फाइन लेग पर मिले जीवनदान का पूरा लाभ उठा जवाबी हमला बोला और इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ ओवल में   एंडरसन- तेंडुलकर ट्रॉफी के पांचवें  व आखिरी क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन जीत के लिए 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लंच तक अपनी दूसरी पारी में 37 ओवर में तीन विकेट पर 164 रन बना कर उम्मीद बनाए रखी। तब जो रूट 46 गेंद खेल कर तीन चौकों की मदद 23 और हैरी ब्रुक  30 गेंद खेल दो छक्कों और चार चौकों की मदद से 38 रन बनाकर क्रीज पर थे और ये दोनों चौथे विकेट के लिए 58 रन जोड़ चुके। इंग्लैड ने चौथे दिन सुबह के सत्र में 24.1 ओवर में मात्र दो विकेट खोए और 114 रन जोड़े। इंग्लैंड जीत से 210 रन दूर है और उसके सात विकेट बाकी है बशर्ते की चोटिल क्रिस वॉक्स बल्लेबाजी के लिए उतरे।

अपनी दूसरी पारी तीसरे दिन के एक विकेट पर 50 रन से आगे शुरू की। प्रसिद्ध कृष्ण ने बेन डकेट( 54 रन, 83 गेद, 6 चौके) चौथे दिन सुबह के अपने पहले ओवर की चौथी गेंद ऑफ स्टंप पर पिच हो सीधी रही गेंद को खेलने को मजबूर कर केएल राहुल के हाथों पहली स्लिप में कैच करा आउट कराया और इंग्लैंड ने दूसरा विकेट पारी के 23 वें ओवर में 82 रन पर खोया। डकेट के इस विकेट का श्रेय सुबह भारत के लिए गेंदबाजी का आगाज करने वाले और तीसरे दिन की अंतिम गेंद पर जैक क्राली ( 14 रन, 36 गेंद, दो चौके ) का 50 रन पर पहला विकेट चटकाने वाले मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को खुल कर न खेलने और दबाव बनाए जाने को दिया जाना चाहिए। प्रसिद्ध कृष्णा के सातवें ओवर की पहली ही गेंद को जो रूट खेलने से चूके और गेंद उनके अगले पैर के पैड के घुटने पर लगी लेकिन अंपायर अहसान रजा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट नहीं दिया और तब इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 86 रन था।

इंग्लैंड के कप्तान ऑली पॉप ने प्रसिद्ध कृष्णा के आठवें ओवर में तीन चौकों सहित 14 रन बना इंग्लैड को 101 रन पर पहुंचाया।ऑली पॉप (27 रन, 34 गेंद, पांच चौके) ने जैसे ही आक्रामक तेवर दिखाने शुरू किए तो  वह मोहम्मद सिराज के 11 वें व पारी के 28 वें ओवर की तीसरी ऑफ स्टंप पर पड़ कर तेजी से भीतर आती गेंद को खेलने से चूके और अंपायर कुमार धर्मसेना ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया और पर उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने व धर्मसेना का फैसला कायम रखा और इंग्लैंड ने तीसरा विकेट 106 पर खो दिया। वह मौजूदा टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज का 20 वां शिकार बने।सिराज का यह मौजूदा टेस्ट सीरीज का 20 वां विकेट था।पोप ने आउट होने से पहले टेस्ट क्रिकेट में दूसरी पारी में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया और इससे पूर्व उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 27 रन था।

पॉप इंग्लैंड के लिए बेन डकेट, जो रूट, जैमी स्मिथ,बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक के बाद टेस्ट सीरीज में 300 या इससे अधिक रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए। प्रसिद्ध की गेंद को ब्रुक (19) ने उड़ाया लेकिन फाइन लेग पर सिराज गेंद को लपका लेकिन उनका पिछला पैर बाउंड्री से टकरा गया और उन्हें छह रन मिल गए तब इंग्लैंड का स्कोर 137 रन था और इस ओवर उन्होंने 16 लिए और  27 गेंदों में 35 पर पहुंच गए और इंग्लैड तीन िवकेट पर 253 रन पर।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x