Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

सिराज और कृष्णा के 4-4 विकेट और यशस्वी के अर्द्धशतक से भारत ने की वापसी

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने शुक्रवार को लंच के बाद तीन-तीन विकेट चटका कर चायकाल तक इंग्लैंड का स्कोर पहली पारी में सात विकेट पर 215 कर भारत की टेस्ट में शानदार वापसी कराई। इंग्लैंड ने तूफानी आगाज कर लंच तक एक विकेट पर 109 बनाने के बाद लंच और चायकाल के बीच 96 रन जोड़कर छह विकेट खोए।

Published: 08:46am, 02 Aug 2025

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने जैक क्राली (63) और हैरी ब्रुक (53) के अर्द्धशतकों और बेन डकेट की 43 रन की तूफानी पारी के बावजूद ओवल में एंडरसन-तेंडुलकर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को चार-चार विकेट चटका कर इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर समेट दी।

इससे पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एटकिंसन (5/33) ने गेंद से ‘पंजा’ जड़ भारत की पहली पारी 224 पर समेट दी। भारत ने सुबह अपनी पहली पारी छह विकेट पर 204 रन से आगे शुरू की और मात्र 20 रन और जोड़कर पूरी टीम 224 पर आउट हो गई। गस एटकिंसन और जोश टंग (3/57) इंग्लैंड के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। इंग्लैंड ने पहली पारी में 23 रन की बढ़त हासिल की।

बेन डकेट (43 रन, 38 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) और जाक क्राली (अविजित 52 रन, 43 गेंद, 12 चौके) की पहले विकेट की 92 रन की तेज भागीदारी की बदौलत इंग्लैंड ने लंच तक अपनी पहली पारी में 16 ओवर में एक विकेट पर 109 रन बनाकर तूफानी आगाज किया। तब क्राली के साथ कप्तान ऑली पॉप 16 गेंद खेल कर दो चौकों की मदद से 12 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। बेन डकेट लंच से तीन ओवर पहले आकाशदीप की गेंद को रिवर्स स्कूप करने की कोशिश में विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को कैच थमा बैठे और इंग्लैंड ने पहला विकेट 92 रन पर खोया।

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने शुक्रवार को लंच के बाद तीन-तीन विकेट चटका कर चायकाल तक इंग्लैंड का स्कोर पहली पारी में सात विकेट पर 215 कर भारत की टेस्ट में शानदार वापसी कराई। इंग्लैंड ने तूफानी आगाज कर लंच तक एक विकेट पर 109 बनाने के बाद लंच और चायकाल के बीच 96 रन जोड़कर छह विकेट खोए।

सलामी बल्लेबाज जाक क्राली (64 रन, 57 गेंद, 14 चौके) ने भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के आठवें और पारी के 22वें ओवर की 140 किलोमीटर से ज्यादा रफ्तार की गेंद को पुल करने की कोशिश की और मिड ऑन पर रवींद्र जडेजा को कैच थमा दिया। इंग्लैंड ने दूसरा विकेट 129 रन पर खोया। मोहम्मद सिराज के पांचवें और पारी के 25वें ओवर की चौथी गेंद पिच होने के बाद बहुत तेजी से भीतर आई और कप्तान ऑली पॉप (22 रन, 44 गेंद, चार चौके) के पिछले पैर पर लगी। अंपायर अहसान रजा ने उन्हें आउट नहीं दिया, लेकिन भारत ने रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया। इंग्लैंड ने तीसरा विकेट 142 रन पर खोया।

मोहम्मद सिराज के नौवें और पारी के 33वें ओवर की अंतिम गेंद ऑफ स्टंप पर पिच होकर मूव हुई और जो रूट (29 रन, 45 गेंद, 6 चौके) के पिछले पैर पर लगी। अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया, रूट ने रिव्यू लिया, लेकिन तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रखा। इंग्लैंड ने चौथा विकेट 175 पर खोया। तब इंग्लैंड भारत से 49 रन पीछे था। मोहम्मद सिराज की धीमी इनस्विंगिंग यॉर्कर जैकब बीथल (6 रन, 14 गेंद, एक चौका) की एड़ी पर लगी और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। इंग्लैंड ने पांचवां विकेट 196 रन पर खोया।

प्रसिद्ध कृष्णा के चायकाल से पहले के आखिरी और अपने 12वें ओवर की पहली अतिरिक्त उछाल लेती गेंद को जैमी स्मिथ (8 रन, 22 गेंद, एक चौका) स्कवॉयर ड्राइव करने गए और केएल राहुल ने दूसरी स्लिप पर शानदार कैच लपका। इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट पर 215 हो गया। इसी ओवर की पांचवीं और चायकाल से पहले की आखिरी गेंद ऑफ स्टंप पर पिच होकर सीधी रही, जिसे जैमी ओवरटन (0 रन, 4 गेंद) खेलने से चूके और गेंद उनके पैड पर लगी। अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया और इंग्लैंड ने सातवां विकेट भी 215 के स्कोर पर गंवा दिया।

गस एटकिंसन (11 रन, 16 गेंद, 2 चौके) ने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद को उड़ाने की कोशिश में मिड ऑन पर आकाश दीप को कैच थमाया और इंग्लैंड ने आठवां विकेट 235 पर खोया। मोहम्मद सिराज की ऑफ स्टंप पर पिच होकर भीतर आती गेंद को कवर ड्राइव करने की कोशिश में हैरी ब्रुक चूके और बोल्ड हो गए। इसके साथ ही इंग्लैंड की पहली पारी समाप्त हो गई क्योंकि क्रिस वॉक्स पहली पारी में फील्डिंग के दौरान बाउंड्री पर गिरने के कारण कंधा उतर जाने से टेस्ट से बाहर हो गए।

दूसरे दिन सुबह भारत के चार और आखिरी सत्र में दो तथा इंग्लैंड के नौ विकेट सहित कुल 15 विकेट गिरे। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के दो जीवनदानों की बदौलत 49 गेंदों में दो छक्कों और सात चौकों की मदद से बनाए गए 51 रन की बदौलत भारत ने दूसरे दिन का खेल बंद होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 75 रन बना लिए। भारत अब इंग्लैंड से 52 रन आगे है और उसके पास दूसरी पारी में आठ विकेट शेष हैं।

यशस्वी को पहला जीवनदान लियाम डासन ने डीप फाइन लेग और दूसरा हैरी ब्रुक ने स्लिप में कैच टपका कर दिया। यशस्वी ने पूरी ताकत के साथ कट और स्लैश के जरिए चौके और छक्के जड़े। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (7 रन, 28 गेंद, एक चौका) संघर्ष करते नजर आए और जोश टंग की ऑफ स्टंप पर पड़ी सीधी गेंद को खेलने गए और पहली स्लिप में जो रूट को कैच थमा बैठे। भारत ने पहला विकेट पारी के दसवें ओवर में 45 रन पर खो दिया।

साई सुदर्शन (11 रन, 29 गेंद, एक चौका) दूसरे दिन का खेल बंद होने से ठीक पहले तेज गेंदबाज गस एटकिंसन की पिच होकर सीधी रही गेंद को खेलने से चूके और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया। उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रखा। भारत ने दूसरा विकेट दिन के आखिरी ओवर में 70 रन पर खो दिया। दूसरे दिन का खेल बंद होने के समय यशस्वी के साथ नाइटवॉचमैन आकाश दीप दो गेंद खेलकर एक चौके की मदद से चार रन बनाकर क्रीज पर थे।

1-2 से पिछड़ रहे भारत को सीरीज दो-दो की बराबरी पर समाप्त करने के लिए आखिरी टेस्ट जीतना है, तो उसे दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाना होगा। इंग्लैंड की मुश्किल यह है कि उसके सबसे अनुभवी गेंदबाज क्रिस वॉक्स चोट के कारण गेंदबाजी के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x