IFFCO (भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड) के प्रबंध निदेशक के रूप में एक ऐतिहासिक बदलाव हुआ है। IFFCO के तकनीकी निदेशक के. जे. पटेल को नया एमडी नियुक्त किया गया है। उन्होंने डॉ. यू. एस. अवस्थी की जगह ली है, जिन्होंने चार दशकों तक संगठन का नेतृत्व किया और इसे दुनिया की अग्रणी सहकारी उर्वरक कंपनियों में शामिल किया। इस नियुक्ति की घोषणा IFFCO के चेयरमैन दिलीप संघाणी ने नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की। पटेल ने गुरुवार को ही पदभार भी ग्रहण कर लिया। डॉ. अवस्थी ने उन्हें पदभार ग्रहण कराते हुए नई पारी के लिए बधाई दी।
कौन हैं के जे पटेल?
के. जे. पटेल ने सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी, राजकोट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और उन्हें उर्वरक उत्पादन संयंत्रों में 32 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने IFFCO के कालोल संयंत्र में 23 वर्षों तक कार्य किया और 2012 में पारादीप यूनिट, ओडिशा का नेतृत्व संभाला। उनके नेतृत्व में संयंत्र ने ऑपरेशनल एफिशिएंसी, सस्टेनेबिलिटी और मेंटेनेंस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की। पटेल ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मेंटेनेंस व रिलायबिलिटी इंजीनियरिंग पर कई प्रस्तुतियाँ दी हैं।
IFFCO चेयरमैन दिलीप संघानी ने पटेल की सराहना करते हुए कहा, “के. जे. पटेल तकनीकी उत्कृष्टता और किसान-केंद्रित सोच का प्रतीक हैं। वे डॉ. अवस्थी की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं। हम के. जे. पटेल जी का इफको के नए प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में हार्दिक स्वागत करते हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि उनके नेतृत्व में इफको उत्कृष्टता और भारतीय किसानों की सेवा की अपनी यात्रा को और आगे बढ़ाएगा। साथ ही, हम अवस्थी जी के अतुलनीय समर्पण, दृष्टिकोण और सेवाओं के लिए दिल से धन्यवाद करते हैं।”