Trending News

 रोमांचक स्थिति में पहुंचा भारत-इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट, आख़िरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 35 रन, भारत को जीत के लिए 4 विकेट की ज़रूरत, जो रूट और हैरी ब्रूक ने जड़े शतक         बिहार SIR: चुनाव आयोग का तेजस्वी यादव को नोटिस, कहा- प्रेस कांफ्रेंस में दिखाया दूसरा वोटर कार्ड नंबर ऑफिशियल नहीं, इसे हैंडओवर करें         सरकार ने 37 जरूरी दवाओं की कीमतें घटाईं, पेरासिटामोल, शुगर और हार्ट की दवाएं शामिल, 35 फार्मूला की दवाएं सस्ती होंगी, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन         पूर्व CJI चंद्रचूड़ बोले- अब देश में लागू होना चाहिए UCC, सभी जातियों, समुदायों और वर्गों को विश्वास में लेकर केंद्र सरकार लागू करे समान नागरिक संहिता         जम्मू और कश्मीर के कुलगाम में दो आतंकवादियों को मारने के एक दिन बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है, शुक्रवार शाम को शुरू हुई यह मुठभेड़ रविवार को कुलगाम के अखल क्षेत्र में फिर जारी की गई       

IFFCO: केजे पटेल बने नए एमडी, डॉ. यूएस अवस्थी की जगह हुई नियुक्ति, चेयरमैन दिलीप संघाणी ने की घोषणा

के. जे. पटेल ने सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी, राजकोट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और उन्हें उर्वरक उत्पादन संयंत्रों में 32 वर्षों से अधिक का अनुभव है।

Published: 12:57pm, 31 Jul 2025

IFFCO (भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड) के प्रबंध निदेशक के रूप में एक ऐतिहासिक बदलाव हुआ है। IFFCO के तकनीकी निदेशक के. जे. पटेल को नया एमडी नियुक्त किया गया है। उन्होंने डॉ. यू. एस. अवस्थी की जगह ली है, जिन्होंने चार दशकों तक संगठन का नेतृत्व किया और इसे दुनिया की अग्रणी सहकारी उर्वरक कंपनियों में शामिल किया। इस नियुक्ति की घोषणा IFFCO के चेयरमैन दिलीप संघाणी ने नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की। पटेल ने गुरुवार को ही पदभार भी ग्रहण कर लिया। डॉ. अवस्थी ने उन्हें पदभार ग्रहण कराते हुए नई पारी के लिए बधाई दी।

कौन हैं के जे पटेल?

के. जे. पटेल ने सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी, राजकोट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और उन्हें उर्वरक उत्पादन संयंत्रों में 32 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने IFFCO के कालोल संयंत्र में 23 वर्षों तक कार्य किया और 2012 में पारादीप यूनिट, ओडिशा का नेतृत्व संभाला। उनके नेतृत्व में संयंत्र ने ऑपरेशनल एफिशिएंसी, सस्टेनेबिलिटी और मेंटेनेंस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की। पटेल ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मेंटेनेंस व रिलायबिलिटी इंजीनियरिंग पर कई प्रस्तुतियाँ दी हैं।

KJ Patel

IFFCO चेयरमैन दिलीप संघानी ने पटेल की सराहना करते हुए कहा, “के. जे. पटेल तकनीकी उत्कृष्टता और किसान-केंद्रित सोच का प्रतीक हैं। वे डॉ. अवस्थी की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं। हम के. जे. पटेल जी का इफको के नए प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में हार्दिक स्वागत करते हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि उनके नेतृत्व में इफको उत्कृष्टता और भारतीय किसानों की सेवा की अपनी यात्रा को और आगे बढ़ाएगा। साथ ही, हम अवस्थी जी के अतुलनीय समर्पण, दृष्टिकोण और सेवाओं के लिए दिल से धन्यवाद करते हैं।”

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x