Trending News

 जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 2 आतंकी ढेर, 12 घंटे तक चली मुठभेड़, LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम         भारत में 3 कफ सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश टीआर और रिलाइफ के खिलाफ WHO की चेतावनी, कहा- इनसे जान को खतरा, MP में कोल्ड्रिफ से 25 बच्चों की मौत हुई         भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था कर रही है ग्‍लोबल इकनॉमी की अगुवाई, IMF चीफ क्रिस्टालिना जॉर्जीवा बोलीं- मैं भारत को लेकर उत्साहित, बदल रहे वैश्विक विकास के पैटर्न, दुनिया का ग्रोथ इंजन बन रहा भारत         भारत में अब तक का सबसे बड़ा निवेश करेगा Google, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 10 अरब डॉलर में तैयार होगा एशिया का सबसे बड़ा AI डेटा सेंटर         गाजा में लागू हुआ संघर्ष विराम, मिस्र की राजधानी में शांति समझौते पर हुए हस्ताक्षर, हमास ने छोड़े इजरायल के 20 जीवित और 28 मृत बंधक, जीवित बंधकों में एक भी महिला नहीं, शांति सम्मेलन में 20 से अधिक देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने लिया भाग        

छत्तीसगढ़ में खरीफ फसलों की बोनी जोरों पर, किसानों को मिल रहा भरपूर खाद और बीज

खरीफ सीजन में सरकार का बड़ा कदम: किसानों को समय पर मिल रहा खाद और बीज, 84% क्षेत्र में पूरी हुई बुआई

Published: 14:00pm, 31 Jul 2025

छत्तीसगढ़ में खेती-किसानी का काम इस बार काफी तेजी से चल रहा है। अब तक राज्य में 84% क्षेत्र में खरीफ फसलों की बोनी हो चुकी है। किसानों ने धान, मक्का, कोदो, कुटकी, अरहर, मूंग, मूंगफली और रामतिल जैसी फसलों की बुआई कर ली है। राज्य सरकार का लक्ष्य इस बार 48.85 लाख हेक्टेयर में बोनी करने का है, जिसमें से अब तक 40.95 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है।

किसानों को मिल रहा है सरकार का सहयोग

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसानों को खेती में किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने कहा है कि किसानों को उनकी मांग के अनुसार सही समय पर खाद और बीज उपलब्ध कराए जाएं। कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम भी पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं और अफसरों को लगातार दिशा-निर्देश दे रहे हैं।

अब तक 10.91 लाख मीट्रिक टन खाद का वितरण

इस सीजन में खाद वितरण में भी अच्छी प्रगति हुई है। किसानों को अब तक 10.91 लाख मीट्रिक टन खाद दिया जा चुका है, जो तय लक्ष्य का 75% है। कुल 14.62 लाख मीट्रिक टन खाद वितरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से लगभग पूरा भंडारण हो चुका है।

बीज वितरण में 87% लक्ष्य हुआ पूरा

बीज के मामले में भी सरकार ने अच्छा काम किया है। किसानों को 4.95 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज देने का लक्ष्य था, जिसमें से अब तक 4.31 लाख क्विंटल बीज बांटा जा चुका है। यानी कुल लक्ष्य का 87% बीज किसानों तक पहुंचा दिया गया है।

खाद और बीज की निगरानी के सख्त निर्देश

सरकार ने यह भी कहा है कि खाद और बीज के वितरण में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों को सख्त निगरानी करने और जरूरत पड़ने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। सोसायटियों में भी पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज स्टॉक में रखने को कहा गया है ताकि किसानों को समय पर जरूरत की चीजें मिलती रहें।

बारिश की स्थिति

28 जुलाई 2025 तक प्रदेश में औसतन 595.2 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि पूरे साल की औसत बारिश 1238.7 मिमी होती है। यानी अब तक आधे से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जो किसानों के लिए राहत की बात है।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x