Trending News

 जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 2 आतंकी ढेर, 12 घंटे तक चली मुठभेड़, LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम         भारत में 3 कफ सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश टीआर और रिलाइफ के खिलाफ WHO की चेतावनी, कहा- इनसे जान को खतरा, MP में कोल्ड्रिफ से 25 बच्चों की मौत हुई         भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था कर रही है ग्‍लोबल इकनॉमी की अगुवाई, IMF चीफ क्रिस्टालिना जॉर्जीवा बोलीं- मैं भारत को लेकर उत्साहित, बदल रहे वैश्विक विकास के पैटर्न, दुनिया का ग्रोथ इंजन बन रहा भारत         भारत में अब तक का सबसे बड़ा निवेश करेगा Google, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 10 अरब डॉलर में तैयार होगा एशिया का सबसे बड़ा AI डेटा सेंटर         गाजा में लागू हुआ संघर्ष विराम, मिस्र की राजधानी में शांति समझौते पर हुए हस्ताक्षर, हमास ने छोड़े इजरायल के 20 जीवित और 28 मृत बंधक, जीवित बंधकों में एक भी महिला नहीं, शांति सम्मेलन में 20 से अधिक देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने लिया भाग        

कौन होगा IFFCO का नया MD ? आज रिटायर होंगे डॉ. यूएस अवस्थी

अब जब देश की और विश्व की सबसे बड़ी सहकारी संस्था में नेतृत्व परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, तो इस बात को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं कि इफको का अगला प्रबंध निदेशक कौन होगा।

Published: 11:10am, 31 Jul 2025

विश्व की अग्रणी सहकारी संस्था, भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी समिति (IFFCO) में एक ऐतिहासिक परिवर्तन होने जा रहा है। IFFCO के प्रबंध निदेशक (Managing Director) डॉ. उदय शंकर अवस्थी 31 जुलाई 2025 को 80 वर्ष की आयु पूरी होने पर अपने पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। चार दशकों से अधिक समय तक IFFCO के नेतृत्व में अहम भूमिका निभाने वाले डॉ. अवस्थी ने इसे विश्व की नंबर एक सहकारी संस्था बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी सेवानिवृत्ति के साथ ही नए प्रबंध निदेशक की नियुक्ति को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

IFFCO बोर्ड की हालिया बैठक में डॉ. अवस्थी के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। सूत्रों के अनुसार, IFFCO के चेयरमैन दिलीप संघाणी आज 31 जुलाई को नए एमडी की नियुक्ति की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं। संघाणी ने स्पष्ट किया कि नए एमडी का चयन IFFCO के वरिष्ठ अधिकारियों में से किया जाएगा, और यह निर्णय पूरी तरह से बोर्ड का होगा, जिसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा।

दिलीप संघाणी, जो जनवरी 2022 में IFFCO के चेयरमैन बने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के करीबी सहयोगी माने जाते हैं। गुजरात के प्रमुख सहकारी नेता, पूर्व सांसद और कृषि मंत्री रह चुके संघाणी ने सहकारिता क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है। नवंबर 2020 में उन्हें भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। माना जा रहा है कि नया एमडी उनकी पसंद के अनुरूप होगा।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x