विश्व की अग्रणी सहकारी संस्था, भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी समिति (IFFCO) में एक ऐतिहासिक परिवर्तन होने जा रहा है। IFFCO के प्रबंध निदेशक (Managing Director) डॉ. उदय शंकर अवस्थी 31 जुलाई 2025 को 80 वर्ष की आयु पूरी होने पर अपने पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। चार दशकों से अधिक समय तक IFFCO के नेतृत्व में अहम भूमिका निभाने वाले डॉ. अवस्थी ने इसे विश्व की नंबर एक सहकारी संस्था बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी सेवानिवृत्ति के साथ ही नए प्रबंध निदेशक की नियुक्ति को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
IFFCO बोर्ड की हालिया बैठक में डॉ. अवस्थी के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। सूत्रों के अनुसार, IFFCO के चेयरमैन दिलीप संघाणी आज 31 जुलाई को नए एमडी की नियुक्ति की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं। संघाणी ने स्पष्ट किया कि नए एमडी का चयन IFFCO के वरिष्ठ अधिकारियों में से किया जाएगा, और यह निर्णय पूरी तरह से बोर्ड का होगा, जिसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा।
दिलीप संघाणी, जो जनवरी 2022 में IFFCO के चेयरमैन बने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के करीबी सहयोगी माने जाते हैं। गुजरात के प्रमुख सहकारी नेता, पूर्व सांसद और कृषि मंत्री रह चुके संघाणी ने सहकारिता क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है। नवंबर 2020 में उन्हें भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। माना जा रहा है कि नया एमडी उनकी पसंद के अनुरूप होगा।