Trending News

 रोमांचक स्थिति में पहुंचा भारत-इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट, आख़िरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 35 रन, भारत को जीत के लिए 4 विकेट की ज़रूरत, जो रूट और हैरी ब्रूक ने जड़े शतक         बिहार SIR: चुनाव आयोग का तेजस्वी यादव को नोटिस, कहा- प्रेस कांफ्रेंस में दिखाया दूसरा वोटर कार्ड नंबर ऑफिशियल नहीं, इसे हैंडओवर करें         सरकार ने 37 जरूरी दवाओं की कीमतें घटाईं, पेरासिटामोल, शुगर और हार्ट की दवाएं शामिल, 35 फार्मूला की दवाएं सस्ती होंगी, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन         पूर्व CJI चंद्रचूड़ बोले- अब देश में लागू होना चाहिए UCC, सभी जातियों, समुदायों और वर्गों को विश्वास में लेकर केंद्र सरकार लागू करे समान नागरिक संहिता         जम्मू और कश्मीर के कुलगाम में दो आतंकवादियों को मारने के एक दिन बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है, शुक्रवार शाम को शुरू हुई यह मुठभेड़ रविवार को कुलगाम के अखल क्षेत्र में फिर जारी की गई       

भारत ने स्मार्टफोन एक्सपोर्ट में चीन को पछाड़ा, अमेरिका में मेड इन इंडिया समार्टफोन की धूम

2025 की दूसरी तिमाही में अमेरिका में स्मार्टफोन शिपमेंट में 1% की ग्रोथ देखी गई। अमेरिकी कंपनियों ने चीन के साथ टैरिफ और व्यापार को लेकर व्यापारिक अनिश्चितताओं को देखते हुए पहले से स्टॉक जमा करना शुरू कर दिया था। एप्पल और सैमसंग ने अपने प्रोडक्ट्स का स्टॉक समय रहते बढ़ाया, जिससे बिक्री में फायदा हुआ।

Published: 10:00am, 31 Jul 2025

भारत ने पहली बार स्मार्टफोन निर्यात के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की है। वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में अमेरिका में भेजे गए स्मार्टफोन्स में 44% हिस्सेदारी मेड इन इंडिया स्मार्टफोन्स की रही। वहीं दूसरी ओर चीन की हिस्सेदारी घटकर 25% रह गई, जो कि 2024 की दूसरी तिमाही में 61% थी।

रिसर्च फर्म कैनालिस (अब ओमडिया का हिस्सा) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग में 240 फीसदी सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसका सबसे बड़ा कारण एप्पल द्वारा चीन से हटकर भारत में निवेश और उत्पादन बढ़ाना है। एप्पल अब अमेरिका के लिए बड़े पैमाने पर भारत से स्मार्टफोन एक्सपोर्ट कर रही है।

भारत में शुरू हुई iPhone 16 Pro की असेंबलिंग

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एप्पल ने भारत में iPhone 16 सीरीज के प्रो मॉडल्स की असेंबलिंग शुरू कर दी है। हालांकि अमेरिकी बाजार के लिए इनकी सप्लाई अभी भी मुख्य रूप से चीन से होती है, लेकिन भारत अब एक मजबूत विकल्प के रूप में उभर रहा है।

सैमसंग और मोटोरोला भी कर रहे भारत से एक्सपोर्ट

एप्पल के अलावा सैमसंग और मोटोरोला ने भी भारत से अमेरिका में स्मार्टफोन भेजना शुरू कर दिया है। हालांकि, इन कंपनियों की मैन्युफैक्चरिंग अभी बड़े पैमाने पर वियतनाम और चीन में होती है, लेकिन भारत उनके लिए तेजी से उभरता हुआ उत्पादन केंद्र बन रहा है।

अमेरिका में स्मार्टफोन की मांग में हल्की बढ़ोतरी

2025 की दूसरी तिमाही में अमेरिका में स्मार्टफोन शिपमेंट में 1% की ग्रोथ देखी गई। अमेरिकी कंपनियों ने चीन के साथ टैरिफ और व्यापार को लेकर व्यापारिक अनिश्चितताओं को देखते हुए पहले से स्टॉक जमा करना शुरू कर दिया था। एप्पल और सैमसंग ने अपने प्रोडक्ट्स का स्टॉक समय रहते बढ़ाया, जिससे बिक्री में फायदा हुआ।

भारत बना नया ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग पावरहाउस

इस रिपोर्ट से साफ है कि भारत न केवल एक बड़ा कंज्यूमर मार्केट है, बल्कि अब वैश्विक स्तर पर एक मजबूत मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभर रहा है। अमेरिका जैसे बड़े बाजारों के लिए भारत से डायरेक्ट स्मार्टफोन एक्सपोर्ट हो रहे है।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x