Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

Bharat सरकार की पहल: किसानों की आमदनी बढ़ाने को उद्योगों से जोड़े जा रहे हैं FPOs

किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में कदम: सरकार ने FPOs को उद्योगों से जोड़ा, बढ़ेगी आमदनी और मिलेगा बड़ा बाज़ार

Published: 11:36am, 30 Jul 2025

किसानों की आमदनी बढ़ाने और बिचौलियों पर निर्भरता कम करने के लिए भारत सरकार ने एक बड़ी पहल की है। अब किसान संगठन यानी FPOs (फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन) को सीधे उद्योगों से जोड़ा जा रहा है। इससे किसानों को अपनी उपज का बेहतर दाम मिलने लगा है और उन्हें बड़ा बाज़ार भी मिल रहा है।

राज्यसभा में मंत्री रामनाथ ठाकुर ने बताया कि सरकार ने “10,000 FPOs के गठन और प्रोन्नति” की योजना चलाई है। इसके ज़रिए किसान मिलकर अपनी फसल बेचते हैं और बड़ी कंपनियों से सीधा सौदा करते हैं।

FPOs अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे e-NAM, ONDC और GeM पर भी आ गए हैं। e-NAM पर किसान अपनी फसल पारदर्शी और प्रतियोगी तरीके से बेच सकते हैं। ONDC पर 9,000 से ज्यादा FPOs जुड़े हुए हैं, जबकि GeM पर 216 FPOs सक्रिय हैं।

Cluster-Based Business Organizations (CBBOs) के ज़रिए सरकार इन FPOs को बड़े खरीदारों से जोड़ रही है। इसके लिए सरकार Buyer-Seller Meets (BSMs) भी आयोजित कर रही है, जहां किसान संगठनों और उद्योगों के बीच सीधा संवाद होता है।

अब FPOs को बीज, खाद, कीटनाशक जैसी जरूरी चीजें देने वाली कंपनियों जैसे बायर, सिंजेंटा और नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन से पीछे की कड़ियों (backward linkages) में जोड़ा गया है। वहीं आगे की कड़ियों (forward linkages) में आईटीसी, रिलायंस, पतंजलि, बिग बास्केट और मदर डेयरी जैसे बड़े ब्रांड्स से सौदे हो रहे हैं।

अब तक 430 FPOs ने 171 उद्योगों के साथ साझेदारी की है, जिससे किसानों को उनकी फसल के लिए अच्छा दाम और समय पर खरीदारी की गारंटी मिल रही है।

सरकार अब FPOs को इनपुट लाइसेंस भी दे रही है, ताकि वे खुद बीज और खाद की बिक्री कर सकें और किसानों को सही दाम पर गुणवत्तापूर्ण सामान मिल सके। यह पहल भारत के कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर और उद्योगों से जुड़ा बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x