Trending News

 देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, दुनिया देख रही भारत की सैन्य, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक शक्ति की झलक, देशभक्ति के तरानों से गूंज रही हिंदुस्तान की गलियां         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते से कृषि निर्यात में आएगी तेज़ी, 2030 तक 50% तक बढ़ेगा निर्यात

भारत का कृषि निर्यात ब्रिटेन में 2030 तक बढ़कर 1 से 1.5 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सरकार ने किसानों को कीटनाशकों के सही इस्तेमाल का प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है ताकि उत्पाद यूरोपीय मानकों पर खरे उतरें।

Published: 15:03pm, 29 Jul 2025

भारत और ब्रिटेन के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के तहत अगले पांच वर्षों में भारतीय कृषि निर्यात में 50 प्रतिशत तक वृद्धि होने की उम्मीद जताई जा रही है। वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, यह वृद्धि ताजे फलों, सब्जियों, प्रोसेस्ड फूड्स और अन्य कृषि उत्पादों के निर्यात में आई तेजी के कारण संभव होगी।

1.5 अरब डॉलर को छू सकता है कृषि निर्यात

भारत का कृषि निर्यात ब्रिटेन में 2030 तक बढ़कर 1 से 1.5 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सरकार ने किसानों को कीटनाशकों के सही इस्तेमाल का प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है ताकि उत्पाद यूरोपीय मानकों पर खरे उतरें।

कई उत्पादों पर आयात शुल्क हुआ शून्य

समझौते के अंतर्गत ताजे अंगूर (8%), प्याज (4.5%), शहद (16%), केला (16%) जैसे उत्पादों पर ब्रिटेन ने आयात शुल्क शून्य कर दिया है। वहीं बिस्कुट, वेकरी उत्पाद जैसे खाद्य उत्पादों पर भी शुल्क में कटौती की गई है, जिससे भारत के लिए ब्रिटेन के बाजार में प्रतिस्पर्धा करना आसान हो जाएगा।

किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ

इस समझौते से महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पंजाब जैसे कृषि प्रधान राज्यों को सीधा व्यापारिक लाभ मिलेगा। सरकार एफपीओ के माध्यम से किसानों को वैश्विक बाजार से जोड़ने की योजना पर काम कर रही है।

निर्यात में चुनौतियां भी मौजूद

हालांकि कृषि निर्यात में संभावनाएं तो हैं, लेकिन लॉजिस्टिक्स, भंडारण और निर्यात ढांचे की कमियों को दूर करना भी जरूरी है। फलों और सब्जियों को लंबे समय तक ताज़ा रखने की व्यवस्था, उचित पैकेजिंग और यूरोपीय गुणवत्ता मानकों का पालन इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम होंगे। दूसरी चुनौती यह है कि बिहार, उत्तर प्रदेश जैसी जगहों से कृषि उत्पाद के निर्यात की बड़ी संभावना है लेकिन इन जगहों से सीधे तौर पर निर्यात करनें की सुविधा नहीं है। वहां से पहले माल को मुबंई या कोलकाता भेजना पड़ता है, जिससे लागत अधिक हो जाती है।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x