Trending News

 इजरायल और सीरिया के बीच हुआ युद्धविराम, अमेरिकी राजदूत टॉम बराक ने किया ऐलान, ड्रूज इलाके में थमेगी जंग, इजरायल बोला- सीरिया के ड्रूज अल्पसंख्यकों की रक्षा करना हमारा लक्ष्य         मौसम: राजस्थान में बारिश से 4 दिन में 23 लोगों की मौत, दिल्ली-NCR , यूपी, बिहार, हरियाणा-पंजाब समेत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट, बंगाल, असम, सिक्किम, अरुणाचल और मेघालय में भयंकर बारिश की संभावनाएं         यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, पिता और दो पुत्रों सहित 6 लोगों की मौत, इको गाड़ी में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर         अगले हफ्ते ब्रिटेन की यात्रा पर जाएंगे PM मोदी, भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर कर सकते हैं हस्ताक्षर, मालदीव की भी यात्रा करेंगे PM मोदी         बिहार को PM मोदी की सौगात, 7200 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, 4 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी. 40 हजार लोगों को PM आवास योजना की पहली क़िस्त की जारी, 12 हजार लोगों का कराया गया गृह प्रवेश       

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के खेलने के संकेत

भारत यदि मैनचेस्टर में सीरीज का चौथा टेस्ट भी हार गया तो फिर इंग्लैंड 3-1 निर्णायक बढ़त के साथ सीरीज अपने नाम कर लेगा। ऐसे में संकेत यही हैं कि भारत बुमराह को चौथे टेस्ट में अपनी एकादश में शामिल कर इसमें इंग्लैंड के खिलाफ जीत के साथ सीरीज में दो दो की बराबरी पाने की पुरजोर कोशिश करेगा।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पांच टेस्ट की एंडरसन-तेंडुलकर ट्रॉफी के लिए लॉडर्स में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट और दूसरी में भी दो विकेट सहित इसमें कुल सात विकेट चटकाने के बावजूद भारत मेजबान इंग्लैंड से तीसरा टेस्ट 22 रन से हार सीरीज में 1-2 से  पिछड़ गया है। बुमराह के लीड्स में सीरीज के पहले टेस्ट में पहली पारी में पांच विकेट चटकाने के बावजूद भारतीय टीम इंग्लैंड से पांच विकेट से हार कर सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई थी।

कार्यभार प्रबंधन के चलते बुमराह को मौजूदा सीरीज में तीन ही टेस्ट खेलने हैं और इसी के चलते वह बर्मिंघम में सीरीज के दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे लेकिन  बावजूद इसके भारत ने 336 रन से जीत के साथ सीरीज में एक एक की बराबरी पर ली थी। अब 23 जुलाई से मैनचेस्टर, ओल्ड ट्रेफर्ड में शुरू हो रही सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले भारत के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या वह इसमें बुमराह को अपनी एकादश में शामिल करेगा या फिर आराम देगा क्योंकि सीरीज दांव पर है।

भारत यदि मैनचेस्टर में सीरीज का चौथा टेस्ट भी हार गया तो फिर इंग्लैंड 3-1 निर्णायक बढ़त के साथ सीरीज अपने नाम कर लेगा। ऐसे में संकेत यही हैं कि भारत बुमराह को चौथे टेस्ट में अपनी एकादश में शामिल कर इसमें इंग्लैंड के खिलाफ जीत के साथ सीरीज में दो दो की बराबरी पाने की पुरजोर कोशिश करेगा। भारत के लिए अपने टेस्ट करियर का आगाज करने की बाट जोह रहे नवोदित बाएं हाथ के तज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बुधवार को साई सुदर्शन के तेज शॉट को रोकने की कोशिश में उंगलियों में चोट खा बैठे। आकाश दीप की फिटनेस को लेकर कुछ सवालिया निशान हैं और ऐसे में भारत को जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट में भी एकादश में शामिल करने का बड़ा दांव खेलना पड़ेगा। भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को मैनचेस्टर पहुंचेगी।

भारत के सहायक कोच रयान टेन डोएशेट ने बेकेनहेम में कहा, ‘हम मैनचेस्टर पहुंच ही बुमराह के चौथे टेस्ट में भी अपनी अंतिम एकादश में शामिल करने का फैसला लेगे। हमें मालूम हैं कि बुमराह हमें मौजूदा सीरीज के आखिरी दो में से अब किसी एक ही टेस्ट के उपलब्ध हैं और चूंकि अब सीरीज निर्णायक मोड़ पर है और ऐसे में मैनचेस्टर चेस्ट में उन्हें एकादश में शामिल करने की संभावना खासी मजबूत है। बावजूद इसके हमें कई पहलुओं को ध्यान में रखना होगा कि मसलन चौथे टेस्ट में कितने दिन खेल मुमकिन होगा और किस संयोजन से हमारी टीम की जीत की संभावना बढ़ेगी और ओवल टेस्ट को भी जेहन में रखना होगा।’

तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच भी आठ दिन का अंतर है लेकिन पूरा फोकस एक बार फिर भारत के तेज गेदबाज जसप्रीत बुमराह पर है। भारतीय टीम प्रबंधन के सामने चुनौती है उसके न केवल बुमराह बल्कि अपने दूसरे तुरुप के तेज गेंदबाज मौजूदा टेस्ट सीरीज में 109 ओवर फेंक तीन टेस्ट  में 13 विकेट चटका चुके मोहम्मद सिराज के कार्यभार प्रबंधन पर ध्यान देने की जरूरत है। लॉडर्स टेस्ट में में खेलने वाले भारत के तीनो तेज गेंदबाजों- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने हल्की फुल्की एक्सरसाइज की लेकिन गेंदबाजी अभ्यास नहीं किया। ऐसी खबरे हैं कि लॉडर्स में सीरीज के तीसरे टेस्ट में खेलने वाले आकाश दीप की फिटनेस को लेकर कुछ सवाल हैं, साथ ही अपने टेस्ट करियर के आगाज की बाट जोह रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी अपने बाएं हाथ में चोट खा बैठे हैं।

अपने बाएं हाथ की तर्जनी में तीसरे टेस्ट में बुमराह की गेंद को लपकने की कोशिश में चोट खाने के चलते दूसरी पारी में विकेटकीपिंग न करने वाले लेकिन दोनों पारियों बल्लेबाजी करने वाले ऋषभ पंत भी मंगलवार को मैदान पर आए लेकिन उन्होंने न बल्लेबाजी की और न ही विकेटकीपिंग की। ऋषभ पंत की तर्जनी पर कोई मंगलवार को कोई पट्टी नही थी। वह चोट से उबर रहे हैं लेकिन उन्हें अभी भी थोड़ा दर्द जरूर है।

डोएशेट ने कहा, ‘भारत को ऋषभ पंत के मैनचेस्ट में भी चौथे टेस्ट में खेलने की पूरी उम्मीद है। ऋषभ पंत यदि चौथे टेस्ट में विकेटकीपिंग नहीं भी करते हैं तो भी भारत के पास ध्रुव जुरैल के रूप में काबिल विकेटकीपर है। ऐसे में भारत ऋषभ पंत को बतौर खालिस बल्लेबाज के रूप में एकादश में शामिल कर सकता है और तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी की तरह सीरीज के चौथे टेस्ट में मैनचेस्टर में भी वह खालिस बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं। ऋषभ पंत मैनचेस्टर में बल्लेबाजी करेंगे। मुझे नहीं लगता कि कुछ भी क्यों न हो, आप ऋषभ को मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट से बाहर नहीं रख सकते। तीसरे टेस्ट में ऋषभ ने दर्द के बावजूद बल्लेबाजी की अब उनकी उंगलिया बेहतर हो रही है। विकेटकीपिंग इस सबका आखिरी चरण होगा। हम नहीं चाहते कि हमे टेस्ट मच के बीच में विकेटकीपर बदलना पड़े। ऐसा भी मुमकिन है कि जुरैल विकेटकीपिंग करें और ऋषभ पंत चौथे टेस्ट में बतौर बल्लेबाज ही खेलें। मेरे कहने का मतलब यह है कि यदि ऋषभ फिट हैं तो वह बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों करेंगे।’

भारत के सहायक कोच डोएशेट ने कहा कि मौजूदा टेस्ट सीरीज के तीन में दो टेस्ट में हार के बावजूद हमारी भारतीय टीम का मनोबल उंचा है। जब आप टेस्ट सीरीज मे 1-2 से पिछड़ रहे हों तो यह बात कुछ अटपटी सी लग सकती है। बावजूद इसके हमारा मानना है कि हमारे खिलाड़ियों ने इस टेस्ट सीरीज में ज्यादातर समय बढ़िया खेल दिखाया। निजी तौर पर हमारे भारतीय बल्लेबाजों की फॉर्म देखेंगे तो पाएंगे कि यह बढ़िया ही दिखाई देती है। करुण नायर मौजूदा टेस्ट सीरीज में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं लेकिन वह रंग में दिखे हैं। हम अपने शीर्ष क्रम से और ज्यादा रन चाहते हैं। हमारा ध्यान इस बात पर है कि हमने मौजूदा टेस्ट सीरीज में क्या अच्छा किया। हमें जरूरत अपनी अपनी उन छोटी छोटी गलतियों को सुधारन की है जो हमें जीत से दूर ले गईं।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x