केंद्रीय राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) RBI के नए गवर्नर (RBI Governor) बनाए गए हैं। वह डॉ शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) की जगह लेंगे जो पिछले 6 साल से इस पद पर थे। शक्तिकांत दास 12 दिसंबर 2018 को गवर्नर बनाए गए थे। उनके कार्यकाल को बाद में तीन साल के लिए एक्सटेंड किया गया था। संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra RBI) RBI के 26वें गवर्नर होंगे जो 11 दिसंबर को अपना पदभार संभालेंगे। मल्होत्रा की नियुक्ति 3 साल के लिए की गई है. केंद्रीय कैबिनेट (Narendra Modi Cabinet) ने आज 9 दिसंबर को संजय मल्होत्रा के अपॉइंटमेंट को मंजूरी दी है।
संजय मल्होत्रा की बात करें तो वह वर्तमान में भारत के वित्त मंत्रालय में सचिव (राजस्व) के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले वह वित्त मंत्रालय के ही तहत वित्तीय सेवा विभाग में सचिव के पद पर काम करते थे। उन्हें राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक में फाइनेंस (वित्त) और टैक्सेशन (कराधान) में अच्छा खासा अनुभव है. उनके काम करने के तरीके को पीएम नरेंद्र मोदी भी काफी पसंद करते हैं। उन्होंने बजट 2024 को तैयार करने में भी काफी अहम भूमिका निभाई थी।
कौन हैं संजय मल्होत्रा ?
RBI के नए गवर्नर नियुक्त किए गए संजय मल्होत्रा राजस्थान कैडर के 1990 बैच के IAS अधिकारी हैं। वह राजस्थान के ही रहने वाले हैं। उन्हें अक्टूबर 2022 में रेवेन्यू डिपार्टमेंट में नियुक्त किया गया था। मल्होत्रा ने आईआईटी कानपुर से पढ़ाई की है। उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स डिग्री हासिल की है। उन्होंने वित्त सचिव के रूप में काम करने से पहले वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग में सचिव का पद संभाला। मल्होत्रा के पास राज्य और केंद्र सरकार, दोनों स्तरों पर फाइनेंस और टैक्सेशन में विशेषज्ञता हासिल है।
संजय मल्होत्रा के पास वित्त विभाग से जुड़े कामकाज को संभालने का लंबा अनुभव है। रिजर्व बैंक का कामकाज सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स देखते हैं. नए गवर्नर ऐसे समय कार्यभार संभाल रहे हैं जब केंद्रीय बैंक विपरीत से जूझ रहा है। RBI पर ब्याज दरों में कटौती करने का दबाव बढ़ रहा है क्योंकि जुलाई-सितंबर की अवधि में विकास दर सात-तिमाही के निचले स्तर 5.4% पर आ गई है। शशिकांत दास के कार्यकाल में RBI ने महंगाई के रिस्क का हवाला देते हुए लगभग दो वर्षों तक ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा है।