Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

केंद्रीय राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा बने RBI के नए गवर्नर, PM मोदी के हैं पसंदीदा अधिकारी

संजय मल्होत्रा का कार्यकाल तीन साल का होगा. उनके अनुभव को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि वह RBI की नीतियों को नई दिशा देंगे. वित्तीय क्षेत्र में सुधार और स्थिरता लाने के साथ ही वह आर्थिक चुनौतियों का समाधान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

Published: 09:25am, 10 Dec 2024

केंद्रीय राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) RBI के नए गवर्नर (RBI Governor) बनाए गए हैं। वह डॉ शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) की जगह लेंगे जो पिछले 6 साल से इस पद पर थे। शक्तिकांत दास 12 दिसंबर 2018 को गवर्नर बनाए गए थे। उनके कार्यकाल को बाद में तीन साल के लिए एक्सटेंड किया गया था। संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra RBI) RBI के 26वें गवर्नर होंगे जो 11 दिसंबर को अपना पदभार संभालेंगे। मल्होत्रा की नियुक्ति 3 साल के लिए की गई है. केंद्रीय कैबिनेट (Narendra Modi Cabinet) ने आज 9 दिसंबर को संजय मल्होत्रा के अपॉइंटमेंट को मंजूरी दी है।

संजय मल्होत्रा की बात करें तो वह वर्तमान में भारत के वित्त मंत्रालय में सचिव (राजस्व) के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले वह वित्त मंत्रालय के ही तहत वित्तीय सेवा विभाग में सचिव के पद पर काम करते थे। उन्हें राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक में फाइनेंस (वित्त) और टैक्सेशन (कराधान) में अच्छा खासा अनुभव है. उनके काम करने के तरीके को पीएम नरेंद्र मोदी भी काफी पसंद करते हैं। उन्होंने बजट 2024 को तैयार करने में भी काफी अहम भूमिका निभाई थी।

कौन हैं संजय मल्होत्रा ?

RBI के नए गवर्नर नियुक्त किए गए संजय मल्होत्रा राजस्थान कैडर के 1990 बैच के IAS अधिकारी हैं। वह राजस्थान के ही रहने वाले हैं। उन्हें अक्टूबर 2022 में रेवेन्यू डिपार्टमेंट में नियुक्त किया गया था। मल्होत्रा ने आईआईटी कानपुर से पढ़ाई की है। उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स डिग्री हासिल की है। उन्होंने वित्त सचिव के रूप में काम करने से पहले वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग में सचिव का पद संभाला। मल्होत्रा के पास राज्य और केंद्र सरकार, दोनों स्तरों पर फाइनेंस और टैक्सेशन में विशेषज्ञता हासिल है।

संजय मल्होत्रा के पास वित्त विभाग से जुड़े कामकाज को संभालने का लंबा अनुभव है। रिजर्व बैंक का कामकाज सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स देखते हैं. नए गवर्नर ऐसे समय कार्यभार संभाल रहे हैं जब केंद्रीय बैंक विपरीत से जूझ रहा है। RBI पर ब्याज दरों में कटौती करने का दबाव बढ़ रहा है क्योंकि जुलाई-सितंबर की अवधि में विकास दर सात-तिमाही के निचले स्तर 5.4% पर आ गई है। शशिकांत दास के कार्यकाल में RBI ने महंगाई के रिस्क का हवाला देते हुए लगभग दो वर्षों तक ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x