Trending News

 इजरायल और सीरिया के बीच हुआ युद्धविराम, अमेरिकी राजदूत टॉम बराक ने किया ऐलान, ड्रूज इलाके में थमेगी जंग, इजरायल बोला- सीरिया के ड्रूज अल्पसंख्यकों की रक्षा करना हमारा लक्ष्य         मौसम: राजस्थान में बारिश से 4 दिन में 23 लोगों की मौत, दिल्ली-NCR , यूपी, बिहार, हरियाणा-पंजाब समेत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट, बंगाल, असम, सिक्किम, अरुणाचल और मेघालय में भयंकर बारिश की संभावनाएं         यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, पिता और दो पुत्रों सहित 6 लोगों की मौत, इको गाड़ी में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर         अगले हफ्ते ब्रिटेन की यात्रा पर जाएंगे PM मोदी, भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर कर सकते हैं हस्ताक्षर, मालदीव की भी यात्रा करेंगे PM मोदी         बिहार को PM मोदी की सौगात, 7200 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, 4 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी. 40 हजार लोगों को PM आवास योजना की पहली क़िस्त की जारी, 12 हजार लोगों का कराया गया गृह प्रवेश       

एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के बाकी टेस्ट मैचों से बाहर हुए इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर

इंग्लैंड ने हालांकि बशीर की जगह अब 23 जुलाई से ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के जिए बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डासन को अपनी टीम में शामिल किया है। 35 बरस के लियाम डासन ने इंग्लैड के लिए आखिरी टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जुलाई 2017 में खेला था।

इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर लाडर्स में तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन भारत की पहली पारी में रवींद्र जडेजा के शॉट को रोकते हुए बाएं हाथ की उंगली में आए फ्रेक्चर के चलते मौजूदा पांच टेस्ट की क्रिकेट सीरीज बाकी दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं। शोएब बशीर की बाएं हाथ की उंगली की इस हफ्ते ही सर्जरी होगी।

बशीर इस चोट के चलते भारत की दूसरी पारी के आखिर में गेंदबाजी के लिए उतरे और मोहम्मद सिराज को आखिरी बल्लेबाज के रूप में बोल्ड कर इंग्लैंड की टीम को 22 रन से जीत दिला कर पांच टेस्ट की सीरीज में 2-1 से आगे कर दिया। इंग्लैंड ने लीडस में भारत से पहला टेस्ट आखिर दिन पांच विकेट से जीत कर 1-0 की बढ़त ली  थी। भारत ने बर्मिंघम में इंग्लैंड से दूसरा टेस्ट 336 रन से  जीत कर सीरीज में एक एक की बराबरी पा ली थी।

मौजूदा टेस्ट सीरीज के शुरू के तीन टेस्ट मैचों में बशीर ने कुल दस विकेट चटकाए हैं। बशीर हाल ही में इंग्लैंड टेस्ट टीम के प्रमुख स्पिनर के रूप में उतरे हैं। इंग्लैंड ने बशीर को जैक लीच पर वरीयता देते हुए हाल ही में लगातार अपनी टेस्ट टीम में जगह दी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बशीर के आखिर दो टेस्ट से इंग्लैंड की टीम से बाहर होने पर क्या इंग्लैंड स्पिनर जैक लीच को बाकी दो टेस्ट के लिए अपनी टेस्ट टीम में जगह देगा।

इंग्लैंड ने हालांकि बशीर की जगह अब 23 जुलाई से ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के जिए बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डासन को अपनी टीम में शामिल किया है। 35 बरस के लियाम डासन ने इंग्लैड के लिए आखिरी टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जुलाई 2017 में खेला था। डासन ने अब तक इग्लैड के लिए तीन टेस्ट खेल कर कुल सात टेस्ट विकेट चटकाए है। इस बीच सैम कुक और जैमी ओवरटन काउंटी चैंपियनशिप में अपनी अपनी काउटियों के लिए खेलने लौट चुके हैं।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x