Trending News

 इजरायल और सीरिया के बीच हुआ युद्धविराम, अमेरिकी राजदूत टॉम बराक ने किया ऐलान, ड्रूज इलाके में थमेगी जंग, इजरायल बोला- सीरिया के ड्रूज अल्पसंख्यकों की रक्षा करना हमारा लक्ष्य         मौसम: राजस्थान में बारिश से 4 दिन में 23 लोगों की मौत, दिल्ली-NCR , यूपी, बिहार, हरियाणा-पंजाब समेत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट, बंगाल, असम, सिक्किम, अरुणाचल और मेघालय में भयंकर बारिश की संभावनाएं         यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, पिता और दो पुत्रों सहित 6 लोगों की मौत, इको गाड़ी में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर         अगले हफ्ते ब्रिटेन की यात्रा पर जाएंगे PM मोदी, भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर कर सकते हैं हस्ताक्षर, मालदीव की भी यात्रा करेंगे PM मोदी         बिहार को PM मोदी की सौगात, 7200 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, 4 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी. 40 हजार लोगों को PM आवास योजना की पहली क़िस्त की जारी, 12 हजार लोगों का कराया गया गृह प्रवेश       

उत्तर प्रदेश सरकार की ‘गोपालक योजना’ से युवाओं को डेयरी फर्मिंग के लिए मिलेगी 9 लाख तक की मदद

इस योजना से लाभार्थी को बैंक के माध्यम से मिलेगा 9 लाख तक का लोन मिलेगा, साथ ही योजना का लाभ गाय, भैंस, बकरी आदि दुधारू पशुओं की खरीद के लिए उठाया जा सकता है

Published: 15:59pm, 17 Jul 2025

उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन को बढ़ावा देने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एक महत्वाकांक्षी योजना चला रही है। इस योजना का नाम है ‘गोपालक योजना’। इस योजना के तहत राज्य सरकार इच्छुक पशुपालकों को 9 लाख रुपये तक का बैंक लोन उपलब्ध करा रही है।

गोपालक योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को डेयरी फार्मिंग के क्षेत्र में स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करना है। इससे न सिर्फ डेयरी उद्योग को बढ़ावा मिलेगा बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

इस योजना से लाभार्थी को बैंक के माध्यम से मिलेगा 9 लाख तक का लोन मिलेगा। साथ ही योजना का लाभ गाय, भैंस, बकरी आदि दुधारू पशुओं की खरीद के लिए उठाया जा सकता है। सरकार का मानना है कि इससे पशुपालन क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे और किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी।

योजना का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य पशुपालकों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना एंव आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाना है। इसके अलावा दुधारू पशुओं की खरीद में आर्थिक सहायता देना है।

कौन कर सकता है आवेदन

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • बेरोजगार युवा या पशुपालक होना आवश्यक है।
  • आवेदक के पास पहले से 4-5 दुधारू पशु या 10-20 गाय होनी चाहिए।
  • सालाना आय 1 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • पशुओं को रखने के लिए उचित स्थान होना जरूरी, जिसका निर्माण लाभार्थी को स्वयं करना होगा।
  • योजना के तहत सिर्फ स्वस्थ पशुओं की ही खरीद मान्य होगी, और ये पशु मेले से ही खरीदे जाने चाहिए

आवेदन की प्रक्रिया

गोपालक योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से की जाएगी, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग आसानी से इसका लाभ उठा सकें।

Diksha

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x