Trending News

 काशी में PM मोदी का भव्य रोड शो, मॉरीशस के PM नवीन रामगुलाम का किया स्वागत, 12 सितंबर को अयोध्‍या जाएंगे पीएम रामगुलाम         देश को दहलाने की कोशिश नाकाम, 3 राज्यों से गिरफ्तार किए 5 आतंकी, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने चलाया ऑपरेशन, भारी मात्रा में विस्फोटक और IED बनाने वाला सामान बरामद         देशभर में एक साथ होगा वोटर्स लिस्ट वेरिफिकेशन, बिहार में चुनाव के कारण पहले हुआ SIR, अन्य राज्यों में तारीख की घोषणा अलग से होगी         नेपाल: सुशीला कार्की बनेंगी अंतरिम सरकार की मुखिया, सेना प्रमुख ने की मुलाक़ात, बालेन शाह ने दिया समर्थन, सुशीला कार्की बोलीं- भारत और नेपाल के लोगों के बीच सरकारों से बढ़कर हैं संबंध, PM मोदी से प्रभावित हूं         CP राधाकृष्णन बने भारत के नए उपराष्ट्रपति, INDIA गठबंधन के बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया, CPR को 452 जबकि सुदर्शन रेड्डी को मिले 300 वोट         भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत जारी, राष्ट्रपति ट्रंप बोले- मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं PM मोदी, उनसे बात करने का इंतजार, PM मोदी ने दिया जवाब- अच्छे दोस्त हैं भारत और अमेरिका       

अमेरिकी डेयरी आयात से भारतीयों को होगा बड़ा नुकसान- एसबीआई रिपोर्ट

भारत का डेयरी सेक्टर देश के ग्रॉस वैल्यू एडेड (GVA) में 2.5–3% का योगदान देता है और यह लगभग 8 करोड़ लोगों को रोजगार प्रदान करता है। रिपोर्ट के अनुसार, यदि दूध की कीमतें गिरती हैं, तो इससे GVA में लगभग 51,000 करोड़ रुपये की क्षति हो सकती है।

Published: 10:55am, 15 Jul 2025

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी एक रिपोर्ट में अमेरिका से डेयरी उत्पादों के आयात को लेकर गंभीर चेतावनी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, यदि भारत ने अमेरिकी डेयरी उत्पादों के लिए अपना बाजार खोला, तो देश के डेयरी किसानों को हर साल लगभग 1.03 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है। इसका सबसे बड़ा कारण है अमेरिका में डेयरी क्षेत्र को मिलने वाली भारी सब्सिडी, जिससे अमेरिकी उत्पाद भारतीय बाजार में बेहद सस्ते दामों पर उपलब्ध होंगे।

एसबीआई की “इंडिया-यूएस ट्रेड डील रिपोर्ट” के मुताबिक, अमेरिकी डेयरी उत्पादों के आयात से भारत में दूध की कीमतों में करीब 15% तक की गिरावट आ सकती है, जिससे विशेष रूप से छोटे और मध्यम स्तर के डेयरी किसानों की आजीविका पर सीधा असर पड़ेगा। यह स्थिति पहले से ही चुनौतियों से जूझ रही ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर और अधिक दबाव डाल सकती है।

भारत का डेयरी सेक्टर देश के ग्रॉस वैल्यू एडेड (GVA) में 2.5–3% का योगदान देता है और यह लगभग 8 करोड़ लोगों को रोजगार प्रदान करता है। रिपोर्ट के अनुसार, यदि दूध की कीमतें गिरती हैं, तो इससे GVA में लगभग 51,000 करोड़ रुपये की क्षति हो सकती है।

संभावित अवसर भी बताए गए

हालांकि, रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि अगर भारत और अमेरिका अन्य क्षेत्रों में व्यापार समझौते करते हैं, तो इसके कई लाभ भी हो सकते हैं। उदाहरणस्वरूप, वर्तमान में ऑर्गेनिक उत्पादों और अन्य कृषि उत्पादों का भारत से अमेरिका को निर्यात 1 अरब डॉलर से भी कम है, लेकिन इनकी बढ़ती मांग को देखते हुए इसे 3 अरब डॉलर तक बढ़ाया जा सकता है।

यदि सैनिटरी और फाइटो-सैनिटरी (SPS) प्रतिबंध हटाए जाते हैं, तो आम, लीची, केला जैसे फलों और विभिन्न सब्जियों के निर्यात में भी वृद्धि हो सकती है। इसके अलावा, नॉन-टैरिफ बाधाएं समाप्त होने पर आयुष उत्पादों और जेनरिक दवाओं का निर्यात भी 1 से 2 अरब डॉलर तक बढ़ने की संभावना है।

अन्य संभावित लाभ

रिपोर्ट में कुछ अन्य संभावित लाभों का भी उल्लेख किया गया है, जैसे— आसान वीजा नियमों के चलते आउटसोर्सिंग के अवसरों में वृद्धि, कोल्ड स्टोरेज और प्रिसीजन फार्मिंग में अमेरिकी निवेश, कृषि इनपुट्स जैसे फीड, मशीनरी और वेटनरी प्रोडक्ट्स की लागत में कमी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यदि भारत टैरिफ को 25 प्रतिशत से कम रखने में सफल रहता है, तो रासायनिक उत्पादों (केमिकल्स) के निर्यात में अमेरिका को भारत से अधिक आयात करने की संभावना बन सकती है। इससे भारत चीन और सिंगापुर जैसे प्रमुख निर्यातकों के बाजार में हिस्सेदारी प्राप्त कर सकता है। यदि भारत इन दोनों देशों के केवल 2 प्रतिशत निर्यात हिस्से को भी हथियाने में सफल रहता है, तो इससे देश की जीडीपी में 0.2 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।

Diksha

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x