Trending News

 काशी में PM मोदी का भव्य रोड शो, मॉरीशस के PM नवीन रामगुलाम का किया स्वागत, 12 सितंबर को अयोध्‍या जाएंगे पीएम रामगुलाम         देश को दहलाने की कोशिश नाकाम, 3 राज्यों से गिरफ्तार किए 5 आतंकी, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने चलाया ऑपरेशन, भारी मात्रा में विस्फोटक और IED बनाने वाला सामान बरामद         देशभर में एक साथ होगा वोटर्स लिस्ट वेरिफिकेशन, बिहार में चुनाव के कारण पहले हुआ SIR, अन्य राज्यों में तारीख की घोषणा अलग से होगी         नेपाल: सुशीला कार्की बनेंगी अंतरिम सरकार की मुखिया, सेना प्रमुख ने की मुलाक़ात, बालेन शाह ने दिया समर्थन, सुशीला कार्की बोलीं- भारत और नेपाल के लोगों के बीच सरकारों से बढ़कर हैं संबंध, PM मोदी से प्रभावित हूं         CP राधाकृष्णन बने भारत के नए उपराष्ट्रपति, INDIA गठबंधन के बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया, CPR को 452 जबकि सुदर्शन रेड्डी को मिले 300 वोट         भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत जारी, राष्ट्रपति ट्रंप बोले- मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं PM मोदी, उनसे बात करने का इंतजार, PM मोदी ने दिया जवाब- अच्छे दोस्त हैं भारत और अमेरिका       

बिहार में डेयरी खोलना अब और आसान, सरकार दे रही है 75% तक अनुदान

अब तक कुल 6321 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें 2238 महिलाएं भी शामिल हैं

Published: 15:38pm, 11 Jul 2025

बिहार सरकार राज्य के युवाओं और किसानों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने जा रही है। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के अंतर्गत डेयरी खोलने पर लागत का अधिकतम 75 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। इसके तहत देशी गौपालन योजना, समग्र भैंस पालन योजना और समग्र गव्य विकास योजना में आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक आवेदक 25 जुलाई 2025 तक वेबसाइट dairy.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अब तक कुल 6,321 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 2,238 महिलाएं भी शामिल हैं, जो इस क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को दर्शाता है। देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना के तहत अब तक दो दुधारू मवेशी इकाई में 1128 और चार मवेशियों वाली इकाई में 871 आवेदन प्राप्त हुए हैं। समग्र गव्य विकास योजना में दो मवेशियों की श्रेणी में 2201, चार मवेशियों की श्रेणी में 911, पंद्रह मवेशियों की श्रेणी में 161 और बीस मवेशियों की श्रेणी में 116 आवेदन आए हैं। समग्र भैंस पालन योजना में एक भैंस के लिए 113 और दो भैंसों के लिए 820 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

समग्र भैंस पालन योजना 2025-26 के तहत एक या दो उन्नत नस्ल की दूध देने वाली भैंसों की खरीद पर आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसमें अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग को 75 प्रतिशत और अन्य वर्गों को 50 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा। एक भैंस की लागत 1,21,000 रुपये निर्धारित की गई है, जिसपर अनुसूचित जाति/जनजाति को 90,750 रुपये और अन्य वर्गों को 60,500 रुपये अनुदान मिलेगा। दो भैंसों की लागत 2,42,000 रुपये तय की गई है, जिस पर अनुसूचित जाति/जनजाति को 1,81,500 रुपये और अन्य को 1,21,000 रुपये अनुदान मिलेगा।

देशी गौपालन योजना और समग्र गव्य विकास योजना के तहत दो या चार उन्नत नस्ल के दुधारू मवेशियों की डेयरी इकाई खोलने पर भी ऋण-सह-अनुदान की सुविधा दी जा रही है। दो मवेशियों की इकाई के लिए 1.74 लाख रुपये और चार मवेशियों की इकाई के लिए 3.90 लाख रुपये की लागत तय की गई है। इसमें अनुसूचित जाति, जनजाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 75 प्रतिशत और अन्य वर्गों को 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। वहीं पंद्रह और बीस मवेशियों की बड़ी इकाइयों के लिए सभी वर्गों को 40 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। पंद्रह मवेशियों की इकाई के लिए 15.34 लाख रुपये और बीस मवेशियों की इकाई के लिए 20.22 लाख रुपये की लागत तय की गई है।

Diksha

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x