Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

वैभव और अंबरीश की बढ़िया पारियों के बावजूद अंतिम ODI हारी भारत U-19 टीम

पहले बल्लेबाजी करते हुए वैभव सूयवंशी के 42 गेंदों में दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 33 और निचले क्रम में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर आर एस अंबरीश के 81 गेंदों पर छह चौकों की मदद से अविजित 66 रन की अच्छी पारियों के बावजूद भारत अंडर 19 टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 210 रन ही बना सकी।

विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के शीर्ष क्रम मे 33 रन की तेज पारी और आर एस अंबरीश के अर्द्धशतक के बावजूद भारत अंडर 19 टीम ने सोमवार रात मेजबान इंग्लैंड अंडर 19 से पांचवां और आखिरी यूथ वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच वूस्टर में सात विकेट से हारने के बावजूद सीरीज 3-2 से जीत ली।

भारत अंडर 19 टीम ने वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा के तूफानी शतकों से चौथा वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच इंग्लैंड अंडर 19 से जीतने के साथ अंतिम मैच से पहले ही 3-1 की बढ़त के साथ सीरीज अपने नाम कर ली थी। नवोदित ऑफ स्पिनर अनमोल जीत ने अंतिम वन डे में भारत अंडर 19 टीम  के लिए अपने वन डे करियर का आगाज किया और अपने दो ओवर में 17 रन दिए।

कप्तान आयुष म्हात्रे ने सीरीज में पहली बार टॉस जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए वैभव सूयवंशी के 42 गेंदों में दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 33 और निचले क्रम में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर आर एस अंबरीश के 81 गेंदों पर छह चौकों की मदद से अविजित 66 रन की अच्छी पारियों के बावजूद भारत अंडर 19 टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 210 रन ही बना सकी।

भारत के लिए मध्यक्रम में राहुल कुमार (21 रन, 48 गेंद), विकेटकीपर बल्लेबाज हरवंश पंगालिया (24 रन, 37 रन, तीन चौके) और कनिष्क चौहान (24 रन, 45 गेंद, 2 चौके) ने बढ़िया आगाज जरूर किया लेकिन इसे बड़ी पारी में तब्दील नही खेल पाए। अंबरीश ने युद्धजीत गुहा (10 रन) के साथ आठवें विकेट के लिए 68 रन की सबसे बडी भागीदारी की। तेज गेंदबाज अलेक्स फ्रेंच और तेज गेंदबाज राल्फ अल्बर्ट ने इंग्लैंड अंडर 19 के लिए  दो दो विकेट चटकाए। वैभव सूर्यवंशी का बेशकीमती विकेट मॉर्गन के हिस्से आया।

जवाब में बेन मेज (अविजित 82 रन, 76 गेंद, एक छक्का, 11चौके) की सलामी बल्लेबाज बेन डाकिंस (66 रन, 53 गेंद, तीन छक्के,9 चौके) के साथ दूसरे विकेट की 107 और  कप्तान थॉमस रेव (अविजित 49 रन, 37 गेंद, एक छक्का,सात चौके) के साथ चौथे विकेट की 90 रन की अटूट भागीदारी की बदौलत इंग्लैंड ने 31.1ओवर में तीन विकेट पर 211 रन बनाकर मैच जीत लिया। लेग स्पिनर नमन पुष्पक (2/ 65) डॉकिंस व रॉकी फ्लिंटॉफ(4) को आउट कर भारत अंडर 19 के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे, जबकि दीपेश ने मूर्स (5) को आउट किया।

भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी ने यूथ सीरीज के शुरू के चार मैचों मे 162 गेंदों में 322 रन बनाए लेकिन अंतिम मैच में वह लय में नहीं दिखे। वैभव को मॉर्गन की गेंद पर ग्रीन ने लपका। कप्तान आयुष् म्हात्रे (1) को फिरबैंक की गेंद पर मार्गन ने लपक। राहुल कुमार को ग्रीन की गेद पर लॉन्ग लेग पर डकिंस ने कैच किया जबकि अल्बर्ट ने कनिष्क चौहान को विकटकीर रेप के हाथों स्टंप कराया।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x