Trending News

 इजरायल और सीरिया के बीच हुआ युद्धविराम, अमेरिकी राजदूत टॉम बराक ने किया ऐलान, ड्रूज इलाके में थमेगी जंग, इजरायल बोला- सीरिया के ड्रूज अल्पसंख्यकों की रक्षा करना हमारा लक्ष्य         मौसम: राजस्थान में बारिश से 4 दिन में 23 लोगों की मौत, दिल्ली-NCR , यूपी, बिहार, हरियाणा-पंजाब समेत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट, बंगाल, असम, सिक्किम, अरुणाचल और मेघालय में भयंकर बारिश की संभावनाएं         यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, पिता और दो पुत्रों सहित 6 लोगों की मौत, इको गाड़ी में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर         अगले हफ्ते ब्रिटेन की यात्रा पर जाएंगे PM मोदी, भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर कर सकते हैं हस्ताक्षर, मालदीव की भी यात्रा करेंगे PM मोदी         बिहार को PM मोदी की सौगात, 7200 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, 4 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी. 40 हजार लोगों को PM आवास योजना की पहली क़िस्त की जारी, 12 हजार लोगों का कराया गया गृह प्रवेश       

सूर्यवंशी की तेज पारी भारत के काम न आई, दूसरा ODI जीत इंग्लैंड U-19 ने की सीरीज में बराबरी

भारत अंडर 19 के लिए वैभव सूर्यवंशी ने लगातार दूसरे मैच में इंग्लैंड अडर 19 टीम के गेंदबाजों की धुनाई कर 45 रन की तूफानी पारी खेल अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। सूर्यवंशी ने फ्रेंच की गेंद पर दो छक्के जडने के बाद उनकी गेंद को हुक कर तीसरा छक्का जड़ा लेकिन उनकी गेद पर एक और छक्का जड़ने की कोशिश में बोल्ड हो गए।

14 बरस के वैभव सूर्यवंशी की मात्र 34 गेंदों पर तीन छक्कों और पांच चौकों की मदद से खेली गई 45 रन की तूफानी पारी भारत अंडर 19 टीम के काम न आई। विकेटकीपर बल्लेबाज थॉमस रेव की 131रन की तूफानी पारी की बदौलत इग्लैंड अंडर 19 ने भारत अंडर 19 को नॉर्थम्टन मे दूसरे यूथ वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच में तीन गेंदों के बाकी रहते सोमवार रात एक विकेट से हरा कर पांच मैचों की सीरीज में एक एक की बराबरी दिला दी।

रेव ने 89 गेंद खेली अर छह छक्के और 16 चौके जड़े। रेव ने मात्र 73 गेंदो शतक जड़ कर बेन फॉक्स के इंग्लैड अंडर 19 टीम के लिए न्यूजीलैंड अंडर 19 के खिलाफ मात्र 79 गेंदों में सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे पहले वैभव सूर्यवंशी के तूफानी 45, विहान मल्होत्रा (49 रन, 68 गेंद छह चौके), राहुल कुमार (47 रन, 47 गेंद, एक छक्का, छह चौके), कनिष्क चौहान (45 रन, 40 गेंद, छह चौके) की बढ़िया पारियों के बावजूद भारत अंडर 19 टीम पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाकर 49 ओवर में 290 रन बनाकर आउट हो गई।

जवाब मे थॉमस रेव के तूफानी शतक और रॉकी फ्लिंटॉफ ( 39 रन, 68 गेंद, चार चौके) की बदौलत चौथे विकेट की 123 रन की साझेदारी से इंग्लैंड अंडर 19 टीम ने 49.3 ओवर मे नौ विकेट खोकर 291 रन बनाकर मैच जीत लिया। इंग्लैंड अंडर 19 ने पारी के आखिर में जल्दी जल्दी कई विकेट खोए और उसे आखिरी ओवर में जीत के लिए सात रन बनाने थे। सेब मॉर्गन ने धैर्य बनाए रखा और चौका लगा तीन गेंद व एक विकेट के बाकी रहते अपनी टीम को जीत दिला दी। तेज गेंदबाज आर एस अंबरीश (4/80) भारत 19 के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज रहे जबकि तेज गेंदबाज हीनल पटेल व युद्धजीत गुहा ने दो दो तथा कनिष्क चौहान ने एक विकेट लिया।

भारत अंडर 19 के लिए वैभव सूर्यवंशी ने लगातार दूसरे मैच में इंग्लैंड अडर 19 टीम के गेंदबाजों की धुनाई कर 45 रन की तूफानी पारी खेल अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। सूर्यवंशी ने फ्रेंच की गेंद पर दो छक्के जडने के बाद उनकी गेंद को हुक कर तीसरा छक्का जड़ा लेकिन उनकी गेद पर एक और छक्का जड़ने की कोशिश में बोल्ड हो गए।विहान मल्होत्रा ने 49 रन की अच्छी पारी खेली लेकिन भारत अंडर 19 ने जल्दी जल्दी विकेट खोए और उसका स्कोर पांच विकेट पर 171 रन हो गया। राहुल कुमार और कनिष्क चौहान ने छठे विकेट के लिए 12 ओवर में 78 रन जोड़े और भारत अंडर 19 को संभाल कर चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में मदद की। अलेक्स फ्रेंच(4/71) इंग्लैंड अंडर 19 के सबसे कामयाब गेदबाज रहे जबकि अलेक्स ग्रीन और जैक होम ने तीन तीन विकेट चटकाए।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x