भारत में खाने-पीने के ब्रांड्स की दुनिया में एक बार फिर अमूल ने अपनी बादशाहत साबित की है। ब्रांड फाइनेंस इंडिया 2025 की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, अमूल देश का सबसे भरोसेमंद फूड ब्रांड बना है। अमूल की ब्रांड वैल्यू 4.1 बिलियन डॉलर आंकी गई है।
इस रिपोर्ट में दूसरा स्थान मदर डेयरी को मिला है, जिसकी ब्रांड वैल्यू 1.15 बिलियन डॉलर रही। तीसरे नंबर पर ब्रिटानिया, चौथे पर कर्नाटक की नंदिनी और पांचवें नंबर पर डाबर का नाम है।
गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के एमडी जयन मेहता ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि यह देशभर के लाखों किसानों की मेहनत और उपभोक्ताओं के भरोसे का नतीजा है। उन्होंने बताया कि अमूल न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी लगातार अपने कदम बढ़ा रहा है।
वहीं मदर डेयरी के एमडी मनीष बंदलिश ने भी उपभोक्ताओं, किसानों और कर्मचारियों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि साल 2024-25 में कंपनी का टर्नओवर 17,500 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 16% ज्यादा है।
अमूल आज दुनिया की सबसे बड़ी किसान-स्वामित्व वाली डेयरी कंपनी बन चुकी है, जिससे 36 लाख से ज्यादा किसान जुड़े हैं। यह हर दिन 3.2 करोड़ लीटर दूध इकट्ठा करता है और करोड़ों परिवारों तक अपने प्रोडक्ट्स पहुंचाता है। मदर डेयरी भी दूध से लेकर तेल और फल-सब्जियों तक, कई जरूरी चीजें परिवारों तक पहुंचा रही है।


